बरेली : टीचर ने स्टूडेंट का सिर फोड़ा, परिजनों ने किया हंगामा
बरेली (ब्यूरो)। गणित की किताब का गलत पेज खोलने पर एक टीचर ने आपा खो दिया। टीचर ने स्टूडेंट को पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया, जिससे गुस्साए परिजन थर्सडे को इंटर कॉलेज पहुंच गए। वहां पर उन्होने जमकर हंगामा कर किया। प्रधानाचार्य ने परिजनों को समझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने उन्होने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह था मामला
आलमगिरी गंज के रहने वाले मोहित शर्मा पुत्र प्रेम शंकर शर्मा प्राईवेट कंपनी में काम करते है। उनका बेटा रामपुर बाग के एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का स्टूडेंट है। मोहित शर्मा ने बताया कि वेडसनडे को बेटा स्कूल गया था। क्लास में गणित के टीचर पढ़ाने आए थे। इस दौरान टीचर ने उनके बेटे से टीचर ने गणित की किताब का एक चैप्टर खोलने को कहा। घबराए स्टूडेंट ने गलती से गलत चैप्टर खोल दिया। आरोप है कि इसी पर टीचर अपना आपा खो बैठे। टीचर ने स्टूडेंट के सिर पर कई खड़े मारकर मारे। जिससे स्टूडेंट का सिर फट गया। आरोप है कि सिर बचाने के लिए स्टूडेंट से हाथ रखा, तो आरोपित टीचर ने स्टूडेंट के हाथ पर भी कई बार मारकर मारा। इस मामले में परिजनों ने आरोपित टीचर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। टीचर की पिटाई से स्टूडेंट के सिर फटने का मामला प्रधानाचार्य तक पहुंचा। इसके बाद प्रधानाचार्य ने स्टूडेंट को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके सिर पर ऑइंटमेंट लगाया।
स्टूडेंट के पिता मोहित शर्मा ने बताया कि वह स्कूल गए थे। जहां पर उनकी आरोपित टीचर से मुलाकात हुई थी। इस दौरान उन्होने टीचर को खरी-खरी सुनाई। इस दौरान प्रधानाचार्य ने घटना पर खेद प्रकट किया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने आरोपित टीचर को दो दिन मेें स्कूल से हटाने का आश्वासन दिया है। जिस पर स्टूडेंट के परिजन शांत हुए। उन्होने कहा कि अगर टीचर पर कार्रवाई नहीं होती है। नहीं दिखाई फुटेज
स्टूडेंट के परिजनों ने स्कूल में जाकर जम कर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य से क्लास में लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कही। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने सीसीटीवी खराब होने की बात कहकर फुटेज दिखाने से इनकार कर दिया।
दुश्मन तो नहीं
प्रधानाचार्य ने बताया कि टीचर बच्चों का दुश्मन नहीं होता है। स्टूडेंट क्लास में सीट इधर से उधर करता रहता है। स्टूडेंट क्लास में सबसे पीछे बैठा हुआ था। टीचर ने पूरे दिन का काम देखा, तो स्टूडेंट ने आधा पेज ही काम किया था। इसी पर टीचर ने दो एक दो थप्पड़ मार दिए थे। इस दौरान सिर में फोड़ा-फुंसी फूट गया, जिस वजह से खून निकल आया। जानकारी होने पर ऑइंटमेंट लगा दिया गया था। घटना को लेकर खेद है।
दिनेश कुमार शर्मा, शहर कोतवाल