स्पोर्ट स्टेडियम में होगा 8 मार्च तक महिला टी-20 मैच का आयोजन महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है मैच थर्सडे को हुआ शुरू


(बरेली ब्यूरो)। महिला दिवस के उपलक्ष्य में थर्सडे को स्पोट््र्स स्टेडियम में महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बरेली स्टार और माउंटेन क्वींस के बीच हुआ। टास जीतकर माउंटेन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

माउंटेन ने की पहले बल्लेबाजी
निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर टीम ने बरेली के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा। बरेली के लिए पूजा धामी ने हैट्रिक लगाकर चार विकेट लिए और कप्तान दर्शना ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली ने 19.6 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत दर्ज की। माउंटेन टीम के लिए तान्या ने तीन विकेट अपने नाम किए। वीमेंस आफ द मैच का खिताब पूजा धामी को दिया गया। दूसरा मैच सुपर नोवा और जेएसएम मेरठ के बीच खेला गया। टास जीतकर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए। विपक्ष में उतरी सुपर नोवा 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 108 रन ही बना सकीं। समाजसेवा कृष्णा भारद्वाज और ताज फाउंडेशन की संस्थापिका फिरदोस ताज के सहयोग से टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर आरएसओ अधिकारी जितेंद्र यादव, चीफ गेस्ट किशोर कुमार, वीरेंद्र ङ्क्षसह, रमा अवस्थी, संजय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive