-शांति मौर्य इंटर कॉलेज मैनेजमेंट ने शासन से स्थान बदलने की नहीं ली अनुमति

>

BAREILLY

जिले में बिना मान्यता और मान्यता मानकों का उल्लंघन कर रहे कॉलेजेज पर नकेल कसने की कवायद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुरू की तो पड़ताल में सामने आया है कि सीबीगंज स्थित शांति मौर्य इंटर कॉलेज मैनेजमेंट बिना अनुमति लिए ही कॉलेज का स्थान बदल दिया। वहीं विभाग ने करीब एक दर्जन ऐसे कॉलेजेज की लिस्ट तैयार की है, जिन्होंने या तो शासन की अनुमति के बिना कॉलेज जमीन बदल दी या फिर बगैर मान्यता के कॉलेज चला रहे हैं।

पड़ताल में हुआ खुलासा

डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने बताया उन्हें लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि जिले में कई कॉलेजेज बगैर मान्यता के चल रहे हैं। उन्होंने इन शिकायतों की पड़ताल की, तो पता चला कि सीबीगंज स्थित शांति मौर्य इंटर कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने बिना शासन की मंजूरी लिए कॉलेज का स्थान बदल दिया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने मान्यता के आवेदन के वक्त कॉलेज की जगह खलीलपुर में दिखाई थी, लेकिन बाद में उसने पस्तौर गांव में बिल्िडग बना दी। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को स्थान परिवर्तन के लिए सरकार से अनुमति लेना चाहिए थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। जबकि नियमों के मुताबिक शासन की हामी मिल जाने के बाद ही स्थान बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह शासन को कॉलेज मैनेजमेंट की इस हरकत से अवगत कराएंगे। साथ ही मान्यता कैंसिल किए जाने के लिए पत्र लिखेंगे।

Posted By: Inextlive