भमोरा में तीन दिन पूर्व घर के बरामदे में पड़ी मिली लाश का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट में पीटने से मौत होने का खुलासा हुआ तो पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.


बरेली (ब्यूरो)। भमोरा में तीन दिन पूर्व घर के बरामदे में पड़ी मिली लाश का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में पीटने से मौत होने का खुलासा हुआ तो पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

हो रही पूछताछ
बीते मंगलवार को बल्लिया निवासी शेर सिंह की पत्नी शकुंतला का शव बरामदे में पड़ा मिला था। ससुराल वाले फरार थे। शकुंतला की मौत की सूचना पर उसके मायके वाले आ गए। उसके भाई रामबाबू निवासी आलमपुर नदइया थाना जैतीपुर ने आरोप लगाया उसका जीजा शेर सिंह उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। उसके माता पिता दूसरी शादी करने की बात कहते शकुंतला को प्रताडि़त करते थे। इसको लेकर पंचायत भी हुई थी, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। रामबाबू ने बताया एक अक्टूबर को शकुंतला ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद मां से फोन पर बात की बताया कि शेर सिंह दूसरी शादी कर रहा है। फोन काटने के दो घंटे बाद शेर सिंह के गांव से सूचना मिली थी कि शकुंतला की लाश उसी के घर में पड़ी हैं। घर वाले फरार है। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस बुलाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसमें शकुंतला की मौत पीटने से होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने शकुंतला की हत्या के आरोपी पति शेर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया किमहिला शकुंतला के भाई ने शेर सिंह उसके पिता और छोटे भाई को नाम दर्ज किया था। आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive