प्रदेश में बरेली सेकेंड डिवीजन, एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन
- वाराणसी को मिला पहला स्थान, डोज का संकट होने के बाद भी वैक्सीनेशन में अव्वल
बरेली : कोरोना को हराकर टीकाकरण के लिए जिले के लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वेडनसडे को जिले के टीकाकरण केंद्रों पर अलग-अलग आयुवर्ग के 21,933 लोगों ने वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगवाई। यह प्रदेश में दूसरे नंबर का सर्वाधिक टीकाकरण है। गुरुवार को इससे ज्यादा टीकाकरण महज वाराणसी में किया गया। यहां करीब 23 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। 21,802 डोज के साथ कानपुर महानगर तीसरे नंबर रहा। वहीं, फ्राईडे को होने वाले टीकाकरण के लिए थर्सडे दोपहर तक स्थिति तय नहीं थी। वजह, जिले में फ्राईडे को वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त डोज नहीं थीं। कोविशील्ड महज 550 बाकी थीं, इसके अलावा स्टाक में रखीं कोवैक्सीन ही थीं। हालांकि देर शाम तक मुख्यालय बात कर स्थिति स्पष्ट हो पाई। जिसके बाद मेरठ से 11,800 वैक्सीन लाने के लिए गाड़ी रवाना की गई।
लक्ष्य के मुकाबले 115 फीसदी लोगों ने लगवाया टीकाजिले में थर्सडे को 19 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। कुल 21,933 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। यानी करीब 115 फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इनमें 45 प्लस आयुवर्ग में सात हजार के मुकाबले 7,504 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। वहींए 18 प्लस आयुवर्ग में 11 हजार लोगों के मुकाबले करीब साढ़े तेरह हजार लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहींए एक हजार के मुकाबले 913 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
आज आएगी डोज जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। आरएन सिंह ने बताया कि वेडनसडे को प्रदेश में वैक्सीनेशन के ग्राफ में बरेली को दूसरा स्थान मिला है। हालांकि डोज कम मात्रा में मिल पा रही है जिससे कई सेंटर्स पर वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है। हालांकि शासन को डिमांड भेज दी गई है, आज यानि फ्राईडे को वैक्सीन की डोज मिलने की संभावना है।