बदायूं रोड पर मॉर्निंग वॉ कर रहीं एसडीओ फरीदपुर की मां से बाइक सवार बदमाश चेन उड़ा ले गए. पूरी घटना कैरगैना पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी. पुलिस फुटेज के जरिए आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है.

बरेली (ब्यूरो)। बदायूं रोड पर मॉर्निंग वॉ कर रहीं एसडीओ फरीदपुर की मां से बाइक सवार बदमाश चेन उड़ा ले गए। पूरी घटना कैरगैना पुलिस चौकी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी। पुलिस फुटेज के जरिए आरोपितों का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है।

पति हैं राजस्व इंस्पेक्टर
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की रहने वाले विजय पाल सिंह मिलक में राजस्व इंस्पेक्टर हैं। जबकि उनका बड़ा बेटा जितेन्द्र पाल फरीदपुर में बिजली विभाग में एसडीओ है। विजय पाल की पत्नी उर्मिला देवी सुबह अपनी सखियों के साथ टहल रहीं थी। जैसे ही वह सुबह करीब साढ़े सात बजे करगैना पुलिस चौकी के पास पहुंची। पीछे से आए दो बाइक सवारों ने चेन पर छपट्टा मार दिया। इससे पहले वह संभलपाती आरोपित चेन लूटकर फरार हो गए। पीडि़त महिला ने बताया कि बाइक पर दो बदमाश सवार थे। जिसमें एक युवक ने पीली और दूसरे ने लाल टी शर्ट पहन रखी थी। पूरी घटना करगैना पुलिस चौकी की सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपितों को तलाश कर रही है।

बरेली कॉलेज की प्रोफेसर का पर्स लूट ले गया उचक्का

नगर निगम की एलन क्लब सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंची बरेली कॉलेज की प्रोफेसर और पूर्व सांसद की पुत्रवधु का पर्स लूटकर उचक्का फरार हो गया। इससे पहले वह कुछ समझ पाती आरोपित भीड़ में गायब हो गया। घटना से मंडी में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपित की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन में संजय कम्यूनिटी हाल के सामने रहने वाली आशा सिंह पत्नी धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू बरेली कॉलेज में बॉटनी विभाग की प्रोफेसर हैं। बता दें कि उसके ससुर स्व। राजवीर सिंह आंवला से पूर्व में सांसद भी रह चुके है। मंगलवार की सुबह वह प्रोफेसर अपने पति के साथ नगर निगम एलन क्लब मंडी से सब्जी खरीदने गईं थी। इस दौरान मंडी में अज्ञात उचक्के ने प्रोफेसर का पर्स उड़ा लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पातनी आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना से मंडी में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।

Posted By: Inextlive