बरेली/भोजीपुरा: थाना क्षेत्र के एक गांव में निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट से मिली थी जमानत

भोजीपुरा के गांव निवासी महिला ने कुछ ही दिन पहले पीपल साना चौधरी के इमरान आलम के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने को लेकर महिला थाना में दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोर्ट से इमरान को जमानत मिल गई। आरोप है कि अब उसने किशोरी के घर के आसपास चक्कर लगाकर धमकाना शुरू कर दिया है।

मोबाइल पर मैसेज कर दी धमकी

मोबाइल पर मैसेज करके वह किशोरी के घरवालों पर धर्म परिवर्तन का निकाह का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर उसने अश्लील फोटो के दम पर ब्लैकमेल करने की धमकी दी है। आरोप है कि इमरान का भाई मैहर आलम व पिता नूर इस्लाम भी इस काम में उसकी मदद कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर इमरान आलम, उसके भाई मैहर आलम और पिता नूर इस्लाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

-दिनेश कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ

Posted By: Inextlive