bareilly news: फेस्टिव सीजन की खुशियों से इन दिनों मार्केट में बहार छाई है. इस बहार से लोकल उत्पाद बनाने और बेचने वालों के घरों में भी खुशियां छाई हैं.


बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन की खुशियों से इन दिनों मार्केट में बहार छाई है। इस बहार से लोकल उत्पाद बनाने और बेचने वालों के घरों में भी खुशियां छाई हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है कि बरेलियंस अब लोकल फॉर वोकल की आइडियोलॉजी को ही तवज्जो दे रहे हैं। दीपावली पर हर किसी की तमन्ना होती है कि वह अपने घर को डेकोरेट करे। इसके लिए वह मार्केट से डेकोरेटिव आइटम्स खूब खरीदते हैं। इस बार अधिकांश लोग चाइनीज डेकोरेटिव आइटम्स को दरकिनार कर स्वेदेशी प्रोडक्ट्स की खरीद को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए नर्सरीज से तरह-तरह के सजावटी पेड़-पौधों की बिक्री भी पहले से कई गुना बढ़ी है। इसके अलावा घर में ग्रीनरी बढ़ाने के लिए अब लोग प्लास्टिक की जगह मिट्टी, बांस और स्टोन के गमले वाले पौधे भी खूब खरीदे जा रहे हैं। लेडीज तो इस दीपावली पर किचन को भी ग्रीनरी से सजा रही हैं।

मिट्टी के आइटम से प्यार
इस बार सजावट के लिए लोग मिट्टी से बनी चीजों की खरीद भी खूब कर रहे हैं। इनमें मिट्टी के छोटे-बड़े गमले, हैंगिंग पॉट, लैंप, दीपक आदि की डिमांड ज्यादा है। लोगों का मानना है कि घर को इको फ्रैंडली बनाने के लिए प्लास्टिक और चाइनीज के आइटम्स से दूरी बनाना जरूरी है।

20- परसेंट बढ़ी डिमांड
होम डेकोरेटिव आइटम्स का कारोबार करने वाले दुकानदारों का कहना है कि इस बार स्टोन और बांस के डेकोरेटिव आइटम्स की ज्यादा डिमांड है। यह डिमांड पहले से 20 परसेंट बढ़ी है। नर्सरी ओनर्स का कहना है कि इस बार लोग किचन के लिए इंडोर लाइट वाले छोटे पौधे खरीद रहे हैं।

गिफ्ट के लिए भी प्लांट्स
दीपावली पर घर को सजाने के साथ ही लोग अपने करीबियों को गिफ्ट भी खूब देते हैं। इस बार गिफ्ट के लिए भी लोग प्लांट्स की खरीदारी कर रहे हैं। इसमें लक्ष्मी कमल, विष्णु कमल, सीज कमल, सरीफा कमल और हैंगिग प्लांट ज्यादा खरीद रहे है।

सकारात्मक होगी सोच
लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिक लाइट और चाइनीज आइटम से घरों को तो सजा सकते है, पर इनसे पॉजिटिव एनर्जी नही मिलती है। किचन, लाबी आदि में सजे छोटे पौधे हरियाली तो बढ़ाते ही हैं, पॉजिटिव थिकिंग भी लाते हैं। लेडीज का कहना है कि वह अब किचन को भी नेचर प्रैंडली चाहती हैं। इसके लिए वह कई ऐसे प्लांट्स खरीद लाती हैं, जो इंडोर लाइट में भी सर्वाइव कर लेते हैं।


दीपावली पर घर को सजाने के लिए कुछ न कुछ अलग सोचते ही रहते हैं। अपना घर सजा हुआ तो सबको ही अच्छा लगता है। इस बार हम अपने घर को सजाने के लिए छोटे पौधे खरीद कर लाए हैं। कुछ छोटे पौधे घर में रखना शुभ भी माना जाता है।
इंदू,

घर सजाने के लिए चाइनीज आइटम से लोग अब परहेज ही करते हैं। नेचुरल आइटम्स से घर को सजाना हमारे कल्चर का हिस्सा ही है। इस दीपावली पर अपने घर को सजाने के लिए हरियाली सबसे अच्छा आप्शन है। अब नर्सरीज में कई तरह के खूबसूरत पौधे उपलब्ध हैं, जो देखने में हर किसी का दिल जीत लेते हैं।
पायल गुप्ता,

Posted By: Inextlive