बरेली: व्यापार मंडल का हुआ क्षेत्रीय सम्मेलन
बरेली (ब्यूरो)। बरेली: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का क्षेत्रीय सम्मेलन परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। इसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए छत्रपाल गंगवार ने कहा कि यह बरेली का सौभाग्य है कि आज 12 जनपदों के प्रतिनिधियों का आगमन नाथ नगरी बरेली में हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यापारी और किसान एक दूसरे के पूरक हैं। जब किसान की फसल अच्छी होती है तो व्यापारियों का व्यापार भी फलता फूलता है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समूचे उत्तर प्रदेश का एकमात्र बड़ा व्यापारिक संगठन है जो वास्तविक रूप में व्यापारिक हितों की चिंता तो करता ही है साथ ही साथ सरकार के साथ भी सामंजस्य बनाने और सरकार का खजाना भरने का काम करता है।
कठिनाई ने बने बाधा
प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्देश्य संपूर्ण उत्तर प्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व व्यापार मंडल के प्रांतीय चुनावों में कराने का होता है। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बरेली के एक बड़े उद्यमी सजल गोयल को संगठन की सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब युवा पीढ़ी भी उद्योग और व्यापार में रुचि ले रही है इसलिए उनका प्रतिनिधित्व भी युवाओं को ही करना चाहिए। व्यापार मंडल युवाओं को शामिल भी करेगा और प्रशिक्षित भी करेगा ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार की ओर आकर्षित हो सके और प्रशासनिक कठिनाइयां उनके मार्ग में बाधा न बन पाए। कार्यक्रम का संचालन मंडलीय महामंत्री शिरीष गुप्ता ने किया प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, संजीव चान्दना, राजेश जसोरिया, मनमोहन सब्बरवाल, दुर्गेश खटवानी, अंजनी गुप्ता, कुलदीप दुआ, अनुज पांडे, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।