श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री श्रीराम मूर्ति की 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि दिवस समारोह में प्रख्यात साहित्यकार डॉ. नरेश और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अर्जुमन्द जैदी को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया.

बरेली (ब्यूरो)। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति ने अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री श्रीराम मूर्ति की 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि दिवस समारोह में प्रख्यात साहित्यकार डॉ। नरेश और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ। अर्जुमन्द जैदी को राम मूर्ति प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया। उन्होंने नीट पीजी में आल इंडिया 143वीं रैंक हासिल करने वाली एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा डॉ। अपूर्वा महेश्वरी को विशेष पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये नकद प्रदान किए। कहानी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया और एसआरएमएस ट्रस्ट के शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की।

श्रद्धा सुमन अर्पित किए
श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी स्थित शतिक प्रेक्षागृह में कार्यक्रम में देव मूर्ति ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना के साथ ही 1990 में छात्रवृत्ति देना आरंभ किया गया। पहले वर्ष 11 विद्यार्थियों को 21,000 रुपये छात्रवृत्ति में दिए गए। यह राशि आज 3.5 करोड़ रुपये पहुंच गई है। ट्रस्ट के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा की जा रही रिसर्च के साथ मेडिकल कालेज द्वारा संचालित हेल्थ एटीएम की जानकारी दी और गूगल बाबा से बीमारियों का इलाज पूछने से परहेज करने का संदेश दिया। अंत में ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ। अनुज कुमार ने किया। इस मौके पर भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम, ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल, ट्रस्टी आशा मूर्ति, उषा गुप्ता, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, गुरु महरोत्रा एवं सदस्य बोर्ड आफ गर्वनर, श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट््यूट आफ मेडिकल साइंसेज के ङ्क्षप्रसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ। महेन्द्र ङ्क्षसह बुटोला, प्राचार्य प्रो। प्रभाकर गुप्ता, निदेशक टीडीपी सेल डॉ। अनुज कुमार समेत सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं विभागाध्यक्षों आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

शिवानी को प्रथम पुरस्कार
कहानी प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के 58 कहानीकारों ने हिस्सा लिया, जिसमें शिवानी कार्की को कहानी शीर्षक &यलगाव&य के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में 11,000 रुपये एवं प्रमाण पत्र, कृतिका तिवारी को कहानी &यविद्याधन&य के लिए द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5,000 रुपये एवं प्रमाण पत्र, नितिन को कहानी &यसत्संगति&य के लिए तृतीय पुरस्कार के रूप में 4,000 रुपये एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

वाद-विवाद प्रतियोगिता
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 24 विद्यालयों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग की चल वैजयंती द गुरू स्कूल बरेली को प्रदान की गई। इसमें केशव भाटिया, जीआरएम (पक्ष) और कृतिका गंगवार, द गुरु स्कूल (विपक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में 20 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राज प्रताप ङ्क्षसह तोमर, बरेली कालेज (पक्ष) और राहुल भट्ट श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियङ्क्षरग एंड टेक्नोलाजी (विपक्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Posted By: Inextlive