शहर के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में मिले दोनों सस्पेक्टेड मरीज

सीएमओ जांच के लिए मंडे को मरीजों के सैंपल भेजेंगे लखनऊ

सभी निजी हॉस्पिटल्स को तैयारियां पुख्ता रखने के कड़े निर्देश जारी

BAREILLY:

शहर में स्वाइन फ्लू का वायरस अपनी दहशत बढ़ाने लगा है। संडे को शहर में स्वाइन फ्लू के दो नए सस्पेक्टेड केस का मामला सामना आया है। शहर के एक नामी और बड़े हॉस्पिटल में दोनों सस्पेक्टेड केस मिले हैं। हॉस्पिटल ने संडे को एडमिट इन दोनों मरीजों की सूचना सीएमओ ऑफिस में भिजवा दी। सीएमओ ऑफिस की ओर से मंडे को इन दोनों सस्पेक्टेड मरीजों के सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजे जाएंगे। शहर में स्वाइन फ्लू के चलते पहले ही एक मौत होने के बाद इन दो सस्पेक्टेड केस के मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट इस बीमारी से निपटने के इंतजाम में और भी तेजी से जुट गया है।

निजी हॉस्पिटल्स को जारी निर्देश

स्वाइन फ्लू के दो नए सस्पेक्टेड केसेज मिलने के बाद सीएमओ डॉ। विजय यादव भी तुरंत हरकत में आ गए हैं। सीएमओ ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए शहर के सभी निजी हॉस्पिटल्स व नर्सिग होम्स को निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सभी निजी हॉस्पिटल्स को अपने यहां स्वाइन फ्लू के इलाज की तैयारियां व जरूरी सावधानियां बरतने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही किसी भी सस्पेक्टेड मरीज के मिलने की जानकारी फौरन सीएमओ ऑफिस में दिए जाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर हॉस्पिटल्स को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

सीएमओ की टीम देखेगी तैयारी

शहर के सभी निजी हॉस्पिटल्स में स्वाइन फ्लू की तैयारियों के लिए निर्देश जारी कराने के साथ ही इन्हें परखने की भी कवायद शुरू हो रही है। सीएमओ की निगरानी में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें निजी हॉस्पिटल्स में इस बीमारी से लड़ने के लिए की गई तैयारियों के पुख्ता होने का सच परखेंगी। तैयारियों में खामी मिलने पर हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सीएमओ ने साफ निर्देश दिए हैं कि निजी हॉस्पिटल में मिलने वाले सस्पेक्टेड केसेज का सैंपल कराने के बाद मरीज या परिजनों को इस बीमारी की जानकारी न दी जाएं। जिससे कि मरीज या उनके परिजन इससे पैनिक न हो और बिना घबराए उनका इलाज चलता रहे।

-----------------------------

एक प्राइवेट हॉस्पिटल से स्वाइन फ्लू के दो नए सस्पेक्टेड केसेज की जानकारी मिली है। मंडे को दोनों केस के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भिजवाएं जाएंगे। शहर के सभी हॉस्पिटल्स को स्वाइन फ्लू के खिलाफ पुख्ता इंतजाम करने के कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं। इसमें लापरवाही बरतने वाले हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। - डॉ। विजय यादव, सीएमओ

Posted By: Inextlive