बरेली : ग्रामीणों इलाकों की सडक़ों की हुई दुर्दशा
लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र की बहगुल नदी तथा रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है.़ जिसके चलते आसपास के गांवों और मार्गों पर पानी भर गया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। वहीं लिंक मार्गो की हालत खराब होने से जल भराव के कारण उन पर से चलना दूभर हो गया है।
फरीदपुर से शाहपुर बनियान को जाने वाला मार्ग पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया है। मार्ग पर बहगुल नदी के ऊफान से पानी आ गया है, तथा सडक़ की हालत भी खराब हो गई है। वहीं पचौमी से शाहपुर बनियान को जाने वाला मार्ग भी अब बंद हो गया। इस मार्ग पर भी सैदापुर गांव के पास बहगुल नदी का पानी आ गया है। जिसके चलते मार्ग पर पडऩे वाले गांव चठिया फैजू, गांगेपुरा, हेमूपुरा, हसनगंज समेत दर्जनों गांव का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इधर सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों को करना पड़ रहा है। क्योंकि विद्यालयों तक जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है और विभाग ऑनलाइन हाजिरी देने का फरमान जारी कर चुका है । जिसके चलते अब अध्यापकों के सामने यह समस्या खड़ी हो गई है, कि वह टाइम से विद्यालय कैसे पहुंच पाएंगे। क्योंकि इस मार्ग पर दर्जनों विद्यालय हैं। जिनमें पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है। वहीं राम गंगा का जलस्तर भी लगातार बढऩे से रामगंगा किनारे के गांव नगरिया कला, कादरगंज, पडेरा, शिवराजपुर, मानपुर समेत आदि गांव के किनारे पानी आ गया है। नगर से दातागंज को जाने वाले मार्ग पर मानपुर में बनी पुलिया पर भी खतरे के निशान पर पानी चल रहा है।