जीर पुलिस लाइन में आज होगी ऑनलाइन बैठक यूके सहित 13 जिलों की पुलिस लेगी हिस्सा फाइनेंशियल इंवेस्टिगेशन पिट एनडीपीएस समेत दी जाएंगी अहम जानकारियां बनेगी न


फैक्ट एंड फिगर
18-अगस्तर 2021 से तस्करों के खिलाफ पुलिस का चला अभियान
50.99-करोड़ की संपत्ति शहीद खां उर्फ छोटे की हुई फ्रीज
13.5-करोड़ की संपत्ति तैमूर उर्फ भोला की संपत्ति हुई फ्रीज
4.5-करोड़ की संपत्ति हुई मिलक मझारा में तस्कर कुनबा की
3-तस्करों के खिलाफ हुई सफेमा की कार्रवाई
9-जनवरी को तस्करों पर एक्शन के लिए बरेली पुलिस और उत्तराखंड पुलिस ने की बैठक
12-जनवरी को बरेली पुलिस उत्तरखंड पुलिस को देगी ट्रेनिंग
13-जिलों की पुलिस ट्रेनिंग में जुड़ेगी ऑनलाइन

बरेली (ब्यूरा) । स्मैक तस्करों पर लगातार कार्रवाई के बाद अब बरेली पुलिस गैर राज्य की पुलिस को तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए गुर सिखाएगी। अंकुश लगाने के लिए बरेली पुलिस अब उत्तराखंड एसटीएफ के साथ 13 जनपदों की पुलिस को ट्रेंनिंग देगी। फस्र्ट फेज में बरेली पुलिस उत्तराखंड पुलिस को इसकी ट्रेङ्क्षनग देगी। वेडनसडे को पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली बैठक में उत्तराखंड की एसटीएफ समेत 13 जनपदों की पुलिस हिस्सा लेगी। इसमें पुलिस को तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में की जाने वाली फाइनेंशियल इंवेस्टिगेशन, पिट एनडीपीएस, संपत्ति जब्तीकरण, जमानत संबंधी अन्य अहम ङ्क्षबदुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसमे 13 जिलों की पुलिस आनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़ेगी।

ऑनलाइन होगी मीटिंग
तस्करों के विरूद्ध बीते कई माह से बरेली पुलिस अभियान चला रही है। साल 2021 में तस्करों के विरूद्ध नजीर पेश करने वाली कार्रवाई हुई। कई-कई दशक से तस्करी के काम में लिप्त तस्कर जहां सलाखों के पीछे पहुंच गए, वहीं अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चला। 18 अगस्त वर्ष 2021 को जब पढेरा का शहीद खां उर्फ छोटे हत्थे चढ़ा तब एक-एक कर स्मैक तस्करों का असल सच सामने आने लगा। इसके बाद कुख्यात तस्कर नन्हें लंगडा, उस्मान, रिफाकत, शाहिद उर्फ कल्लू, इस्लाम समेत कुख्यात तस्कर सलाखों के पीछे पहुंच गए।

कई कुख्यात जेल में बंद
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत तस्करों की संत्तियों की जांच कराई गई। संबंधित संस्थाओं से जांच रिपोर्ट के बाद फाइल सफेमा कोर्ट भेजी गई। सफेमा कोर्ट ने शहीद खां उर्फ छोटे की 50.99 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी। इनामी तैमूर उर्फ भोला की 13.5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी गई। इधर, भमोरा के मिलक मझारा के तस्कर कुनबे की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी गई। तस्करों को ड्रग माफिया के साथ गैंगस्टर में सूचीबद्ध किया गया। करोड़ों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला। इधर, इसी इसी चुनाव आयोग में बरेली में तस्करी का मुद्दा उछल गया। उत्तराखंड पुलिस ने बरेली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हुआ। इसी के बाद से शासन में हलचल मची। बीते दिनों यूपी-उत्तराखंड के अफसरों के बीच बैठक हुई। संयुक्त समन्वय से कार्रवाई की दिशा तय हुई।

ट्रेंड होगी उत्तराखंड पुलिस
ट्रेङ्क्षनग के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि लाइन में उत्तराखंड की एसटीएफ के दो डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर दारोगा समेत करीब दर्जन भर पुलिस अफसर शामिल होंगे। इसके अलावा वहां के 13 जनपदों के पुलिसकर्मी आनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। बहरहाल, साफ है कि अब उत्तरांखड पुलिस भी बरेली पुलिस की तर्ज पर स्मैक तस्करों के विरूद्ध शिकंजा कसेगी।

Posted By: Inextlive