पंकज बने best recruit
DIG ने दिलाई oathपुलिस लाइंस में वेडनेसडे सुबह 9:30 पर डीआईजी को सलामी के बाद पासिंग आउट परेड की शुरूआत हुई। पासिंग आउट परेड और ट्रेनिंग के दौरान इंटर्नल और एक्सटर्नल एग्जाम में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 23 रिक्रूट को डीआईजी ने पुरस्कृत किया। इसमें पंकज कुमार 1095 नंबर पाकर बेस्ट रिक्रूट चुने गए. इसके साथ ही पीटीआई रामवीर और टीचर अर्जुन सिंह आचार्य को भी पुरस्कृत किया गया। एसपी आरए अनिल कुमार ने पासिंग आउट परेड के चीफ गेस्ट डीआईजी को मोमेंटो भेंट किया. डीआईजी ने सभी रिक्रूट्स को ओथ दिलाई। इस दौरान डीएम सुभाषचन्द्र शर्मा, एसपी सिटी अतुल सक्सेना, एसपी ट्रैफिक कल्पना सक्सेना, एसपी क्राइम वजीह अहमद, एडिशनल एसपी अतुल कुमार और सीओ एलआईयू विकास कुमार वैद्य मौजूद रहे।Cap उछाल कर मनाया जश्न
पासिंग आउट परेड देखने के लिए रिक्रूट जवानों के फैमिली मेंबर भी पुलिस लाइंस पहुंचे थे। वह अपने मोबाइल और कैमरे से रिक्रूट्स की स्नैप ले रहे थे। परेड और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का काम खत्म होने के बाद रिक्रूट्स ने बैंड बाजे की धुन पर जमकर डांस किया। इस दौरान रिक्रूट्स ने अपनी कैप उछालकर भी खूब जश्न मनाया। रिक्रूट्स ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी करके वह बहुत खुश हैं। अब पब्लिक के बीच जाकर इमानदारी से काम करेंगे।
Total 498 recruit
पुलिस लाइंस में टोटल 498 रिक्रूट्स की ट्रेनिंग चल रही थी। उनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई। इसमें 289 स्टूडेंट्स पास और 15 फेल हुए लेकिन कुछ ऐसे भी रिक्रूट्स हैं जिनका रिजल्ट रुक गया है। 185 रिक्रूट का रिजल्ट टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से रुका पड़ा है। डीआईजी ने बताया कि जिन रिक्रूट्स का रिजल्ट रुका हुआ है। उनके रिजल्ट भी जल्द आउट कर दिए जाएंगे।