स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हो लेकिन डीडीपुरम की इस रोड को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर बाकई कितना स्मार्ट हुआ है. जबकि डीडीपुरम की इस रोड से महज सौ मीटर की दूरी पर प्रधान मंत्री का हाल ही में रोड शो भी हुआ था.

बरेली (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हो, लेकिन डीडीपुरम की इस रोड को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर बाकई कितना स्मार्ट हुआ है। जबकि डीडीपुरम की इस रोड से महज सौ मीटर की दूरी पर प्रधान मंत्री का हाल ही में रोड शो भी हुआ था। इस रोड शो के कारण डीडीपुरम बीडीए आवास से लेकर शहीद चौक को जाने वाली सीसी रोड तो बना दी गई, लेकिन शहीद चौक से पेट्रोल पंप को आने वाली रोड अभी भी खस्ता हाल है। इतना ही नहीं चौराहा भी डीडीपुरम बीडीए वीसी आवास के सामने भी बुरी तरह खराब पड़ा है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस रोड पर आए दिन टू-व्हीलर सवार गिरकर घायल होते रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।


बीडीए आवास के सामने .4 इंच गहरा गड्ढा
शहर के विकास को पंख लगाने वाले बीडीए वीसी के आवास के सामने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने जब स्केल से गड्ढा नापा तो चार इंच गहरा गड्ढा था। अब ऐसे में समझा जा सकता है जब बीडीए के अफसर के घर के सामने चौराहा के पास इतना बड़ा गड्ढा रोड पर है तो वहां से निकलने वालों को कितनी मुश्किल होती होगी।

डीडीपुरम चौराहा.पांच इंच गहरा गड्ढ़ा
डीडीपुरम पेट्रोल पंप से शहीद चौक को जाने वाली रोड तो बना दी गई है। लेकिन चौराहा पर रोड टूटी कर जर्जर हो चुकी है। यहां चौराहा पर बात करें तो न्यू बनाई गई सीसी रोड पर चढऩे से पहले यह पांच इंच का गड्ढ़ा रोड पर है। पूरी रोड ही टूटकर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इससे यहां पर आए दिन बाइक सवार फिसल कर गिरते हैं।

शॉपिंग माल के सामनेछह इंच गड्ढा
डीडीपुरम के शहीद चौक साइड से पेट्रोल पंप को आने वाली रोड पर शॉपिंग माल के सामने रोड पूरी तरह टूट चुकी है। यहां तक कि सैटरडे सुबह को हुई बारिश से गड्ढों में जलभराव हो गया। इससे वहां से निकले वाले वाहन सवार खुद की सेफ्टी को देखते हुए एक साइड से बचकर निकल रहे थे। टीम ने जब स्केल से गड्ढे को मापा तो छह इंच से अधिक गहरा था। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि इस रोड से लोगों का किस तरह निकला मुश्किल हो सकता है।

500 मीटर रोड पर दस गड्ढेचार इंच गहरा गड्ढा
डीडीपुरम शहीद चौक से पेट्रोल पंप तक आने वाली रोड तो महज पांच सौ मीटर लम्बी ही होगी। लेकिन इस रोड पर दस से 12 जगह छह छह इंच तक के गड्ढे रोड पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं कई जगह तो रोड से कंकड़ पत्थर निकल कर रोड पर बुरी तरह बिखकर रोड पर फैले हुए हैं। इससे टू-व्हीलर सवार फिसलकर भी गिरते हैं और घायल भी हो रहे हैं। बारिश हो जाने के बाद तो निलकना ही मुश्किल हो जाता है।


-रोड का निर्माण चल रहा है लेकिन किन कारणों से निर्माण रूका है। इसकी जानकारी करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पुनीत ओझा, चीफ इंजीनियर नगर निगम

Posted By: Inextlive