दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से इंडियन इंटेलीजेंस आईआईटी सीजन-11 के एग्जाम में ऑनलाइन फार्म फिल करने वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम कराया गया. आईआईटी का ये एग्जाम दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस कैंपस में कराया गया.

बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से इंडियन इंटेलीजेंस (आईआईटी) सीजन-11 के एग्जाम में ऑनलाइन फार्म फिल करने वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम कराया गया। आईआईटी का ये एग्जाम दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस कैंपस में कराया गया। जहां पर तय समय पर स्टूडेंट्स अपने-अपने पेरेंट्स के साथ ऑफिस पहुंच गए। तय समय पर ऑफिस कैंपस में ही एग्जाम कराया गया।

90 मिनट का था एग्जाम
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से इंडियन इंटेलीजेंस एग्जाम दोपहर 90 मिनट के एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स अपने अपने पेरेंट्स के साथ चले गए। स्टूडेंट्स का कहना था कि उन्हें एग्जाम के दौरान काफी अच्छा लगा क्योंकि पहली बार उन्होंने इस तरह के ओएमआर शीट पर एग्जाम दिया। इस एग्जाम के लिए उन्होंने काफी तैयारी की थी ताकि वह विनर की लिस्ट में अपना नाम ला सकें। वहीं पेरेंट्स भी बच्चों के एग्जाम को लेकर काफी उत्साहित थे। उनका कहना था कि एग्जाम का जब से उन्होंने ऑनलाइन फार्म फिल किया था तभी से इसके लिए बच्चों को तैयारी करा रहे थे। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से इस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स में काफी क्रेज दिखा।

स्पेशल थ्योरी बेस्ड है आईआईटी
इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट हावर्ड गार्डनर की मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी पर बेस्ड है, जो बच्चों के करियर गोल्स को चूज करने के लिए कंफ्यूजन का सॉल्यूशन देता है। मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट की मदद से बच्चा जान कसता है कि इन आठ इंटेलिजेंस (म्यूजिक-रिदमिक, विजुअल-स्पैटियल, वर्बल-लिंग्विस्टिक, लॉजिकल-मैथमेटिकल, बॉडीली-किनेस्टेटिक, इंटरपर्सनल, इ्रंट्रापर्सनल और नेचुरलिस्टिक) में से उसका इंटरेस्ट किसमें हैं।

Posted By: Inextlive