नगर निगम टैक्स विभाग ने जीआईएस सर्वे के बाद गुरुवार से ऑनलाइन मोड अपना लिया. सभी कर्मचारियों को राजस्व निरीक्षक कर समाहर्ता और आउटसोर्स कर्मी को ई-पास मशीन वितरित कर हर घर से हाउस टैक्स वसूलने का लक्ष्य तय कर दिया.

बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम टैक्स विभाग ने जीआईएस सर्वे के बाद गुरुवार से ऑनलाइन मोड अपना लिया। सभी कर्मचारियों को (राजस्व निरीक्षक, कर समाहर्ता और आउटसोर्स कर्मी) को ई-पास मशीन वितरित कर हर घर से हाउस टैक्स वसूलने का लक्ष्य तय कर दिया। साथ ही आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने वाले भवन स्वामियों को एक प्रतिशत की छूट भी देने की घोषणा की गई।

इतनी संपत्तियां चिह्नित

निकायों की वित्तीय सेहत सुधारने को शासन ने सभी निकायों में जीआईएस सर्वे कराने का निर्णय लिया। सर्वे के जरिए नगर निगम बरेली ने 82 हजार से अधिक नई संपत्तियों को चिह्नित किया। जो लंबे समय से संपत्तिकर की दायरे से बाहर चल रहे थे। अब नया प्रापर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर सभी भवन स्वामियों को बिल जारी करना शुरू कर दिया। अधिक से अधिक वसूली हो इसके लिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा। इसको लेकर गुरुवार दोपहर महापौर डॉ। उमेश गौतम व नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने पत्रकार वार्ता कर टैक्स में चल रहे बदलाव और नई व्यवस्था से आमजन को मिलने वाली सहूलियत को साझा किया।

मैसेज जाएगा

महापौर ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान करने पर भवन स्वामी को एक प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। इसके लिए कर्मचारियों को अधिक से अधिक घरों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बैंक आफ बड़ौदा की मदद से शहरभर में 93 बीसी (बैङ्क्षकग करस्पोंडेंट) के जरिए भी हर वार्ड में कैंप लगाकर वसूली की बात कही। जहां डोर-टू-डोर व अन्य शिकायतों का निस्तारण भी स्थानीय स्तर पर ही कर दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि, ई-पाश मशीन से टैक्स जमा करते ही भवन स्वामी आनलाइन देख सकते हैं। बिल जमा करते ही वाट््स-एप नंबर पर भी धन्यवाद का मैसेज भी जाएगा।

रुपये ऑनलाइन जमा किए

दावा किया कि सर्वे के बाद टैक्स विभाग की ओर से 15 हजार से अधिक डबल डिमांड की शिकायतें निस्तारित की गई हैं। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जुलाई के अंतिम दो सप्ताह में करीब चार करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा किया गया। उम्मीद जताई कि आगामी माह में आनलाइन बिल जमा करने के सभी रिकार्ड टूटेंगे। बताया कि ई-पाश मशीन से एटीएम, चेक, क्यूआर कोड के जरिए लोग अपना बिल चुका सकेंगे। आउटसोर्स कर्मचारी नकदी नहीं ले सकेंगे। दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तिकर वसूली होगी। इसका आधार हर घर तक निगम कर्मचारियों का पहुंचना बताया। इस अवसर पर उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप मिश्र व अन्य अफसर रहे।

बरेली :ऑनलाइन हाउस टैक्स भुगतान पर मिलेगी एक प्रतिशत की छूट

नगर निगम टैक्स विभाग ने जीआईएस सर्वे के बाद गुरुवार से ऑनलाइन मोड अपना लिया। सभी कर्मचारियों को (राजस्व निरीक्षक, कर समाहर्ता और आउटसोर्स कर्मी) को ई-पास मशीन वितरित कर हर घर से हाउस टैक्स वसूलने का लक्ष्य तय कर दिया। साथ ही आनलाइन हाउस टैक्स जमा करने वाले भवन स्वामियों को एक प्रतिशत की छूट भी देने की घोषणा की गई।

इतनी संपत्तियां चिह्नित

निकायों की वित्तीय सेहत सुधारने को शासन ने सभी निकायों में जीआईएस सर्वे कराने का निर्णय लिया। सर्वे के जरिए नगर निगम बरेली ने 82 हजार से अधिक नई संपत्तियों को चिह्नित किया। जो लंबे समय से संपत्तिकर की दायरे से बाहर चल रहे थे। अब नया प्रापर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर सभी भवन स्वामियों को बिल जारी करना शुरू कर दिया। अधिक से अधिक वसूली हो इसके लिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा। इसको लेकर गुरुवार दोपहर महापौर डॉ। उमेश गौतम व नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने पत्रकार वार्ता कर टैक्स में चल रहे बदलाव और नई व्यवस्था से आमजन को मिलने वाली सहूलियत को साझा किया।

मैसेज जाएगा

महापौर ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान करने पर भवन स्वामी को एक प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। इसके लिए कर्मचारियों को अधिक से अधिक घरों से वसूली के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बैंक आफ बड़ौदा की मदद से शहरभर में 93 बीसी (बैङ्क्षकग करस्पोंडेंट) के जरिए भी हर वार्ड में कैंप लगाकर वसूली की बात कही। जहां डोर-टू-डोर व अन्य शिकायतों का निस्तारण भी स्थानीय स्तर पर ही कर दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि, ई-पाश मशीन से टैक्स जमा करते ही भवन स्वामी आनलाइन देख सकते हैं। बिल जमा करते ही वाट््स-एप नंबर पर भी धन्यवाद का मैसेज भी जाएगा।

रुपये ऑनलाइन जमा किए

दावा किया कि सर्वे के बाद टैक्स विभाग की ओर से 15 हजार से अधिक डबल डिमांड की शिकायतें निस्तारित की गई हैं। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि जुलाई के अंतिम दो सप्ताह में करीब चार करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा किया गया। उम्मीद जताई कि आगामी माह में आनलाइन बिल जमा करने के सभी रिकार्ड टूटेंगे। बताया कि ई-पाश मशीन से एटीएम, चेक, क्यूआर कोड के जरिए लोग अपना बिल चुका सकेंगे। आउटसोर्स कर्मचारी नकदी नहीं ले सकेंगे। दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तिकर वसूली होगी। इसका आधार हर घर तक निगम कर्मचारियों का पहुंचना बताया। इस अवसर पर उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी प्रदीप मिश्र व अन्य अफसर रहे।

Posted By: Inextlive