हाई अलर्ट पर बरेली, तीन पीएसी कंपनी तैनात
बरेली (ब्यूरो)। प्रयागराज में माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे प्रदेश हाई अलर्ट पर है। बरेली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध कर दी गई है। शहर के तीन संवदेनशील थाना क्षेत्र में पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर है। पुलिस ने संवदेनशील क्षेत्र में ड्रोन की छतों पर ईंट-पत्थर भी तलाशे गए। रात में ही अलर्ट हुआ पुलिस-प्रशासन
शनिवार की रात साढ़े दस बजे प्रयागराज में माफिया अतीक व अशरफ को काल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए जाते समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया। बरेली में रात घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया। रातभर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ के बाद छोड़ा। साथ ही देर रात तक खुलने वाले बाजारों को भी पुलिस ने बंद कर दिया था।
यह आंकड़ें भी जानें
300 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
03 थाना क्षेत्रों में तीन पीएसी कंपनी के जवान अलर्ट
20 से ज्यादा संदिग्धों से शनिवार रात पूछताछ कर छोड़ा
03 सीओ को एक-एक थाने की सौंपी सुरक्षा व्यवस्था
तीन पीएसी कंपनी तैनात
शहर के किला, बारादरी और कोतवाली थाना क्षेत्र में कई इलाके संवदेनशील हैं। जहां पर एक-एक पीएसी कंपनी तैनात किया गया है। लोकल पुलिस फोर्स के साथ ही 300 अतिरिक्त पुलिस बल तीनों थाना क्षेत्रों में संवदेनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बारादरी थाना क्षेत्र में सीओ थर्ड, कोतवाली थाना क्षेत्र में सीओ प्रथम और किला थाना क्षेत्र में सीओ द्वितीय को हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
शहर में किला थाना क्षेत्र को साहूकारा, जसौली, कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर, आजमनगर, सिकलापुर, कटी कुईंया और बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर, संजयनगर, हजियापुर, पनबडिय़ा और जोगी नवादा इलाके संवदेनशील हैं। इन इलाकों में रविवार की सुबह से ही पुलिस अलर्ट दिखी। ड्रोन की मदद से छतों पर ईंट-पत्थर तलाशने के साथ ही वाहनों की संघनता के साथ चेकिंग की गई। साथ फ्लेग मार्च कर लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
सोशल मीडिया पर भी नजर
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद माहौल न बिगड़ जाए, इसके लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के आदेश दिए है। यदि किसी ने सोशल मीडिया पर अफवाह या आपत्तिजनक पोस्ट कर शहर को माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शहर के जिन चौराहों पर हर समय चहल-पहल होने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखता था। प्रयागराज में घटना के बाद शहर के हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात होने के साथ ही अलर्ट नजर आए। पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर पूछताछ करते नजर आए। साथ ही चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा खड़ा कर जाम लगाने वालों पर भी सख्ती दिखाई। प्रयागराज की घटना के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा-व्यवस्था की दृष्टि से तीन पीएसी कंपनी के 300 अतिरिक्त पुलिस बल को किला, बारादरी और कोतवाली क्षेत्र में तैनात किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। यदि किसी ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राहुल भाटी, एसपी सिटी