बरेली ब्यूरो । रमजान और ईद को लेकर बाजारों में रौनक है. होली के त्योहार के बाद अब ईद के लिए बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं. अलविदा की नमाज से पहले ही मुस्लिम लोग अपनी खरीदारी पूरी कर लेना चाहते है इस वजह से बाजार में आम दिनों की तुलना में बाजार में खूब भीड़ हो रही है

बरेली (ब्यूरो)। रमजान और ईद को लेकर बाजारों में रौनक है। होली के त्योहार के बाद अब ईद के लिए बाजार पूरी तरह से सजे हुए हैं। अलविदा की नमाज से पहले ही मुस्लिम लोग अपनी खरीदारी पूरी कर लेना चाहते है इस वजह से बाजार में आम दिनों की तुलना में बाजार में खूब भीड़ हो रही है,

दुकानों पर भीड़
खरीदारों की भीड़ भी कपड़े समेत अन्य सामानों की खरीद करने के लिए जुट रही है। बाजार की भीड़ को देखकर दुकानदारों में के चेहरे खिले हुए दिखाई दे रही है। ईद के लिए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। बाजार में महिलाओं के लिए तमाम तरह की वैरायटी आई हुई है। इस बार बाजार में मुंबई के कुर्ता से लेकर पाकिस्तानी सूट आदि नई वैरायटी के कपड़ों की खूब मांग हो रही है। कीमत के अनुसार लोग इनकी खरीदारी कर रहे है। बरेली के पुराना शहर, सैलानी, कुतुबखाना आदि इलाके में बाजार सज कर तैयार है।

ये हैं वैरायटी
शहर का सैलानी बाजार कस्टमर्स की भीड़ से गुलजार था। दुकानों पर महिलाएं ईद की खरीदारी करने के लिए जुटी हुई थी। सैलानी के दुकानदार बताते है कि इस बार बाजार में महिलाओं के लिए पाकिस्तानी सूट, एंब्रायडरी कुर्ता, नायरा कट, चिकनकारी सूट, काटन कुर्ती प्लाजो, जयपुरी सूट, अनारकली गाउन समेत तमाम वैरायटी बाजार में उपलब्ध है। इस बार बाजार में औरगेंजा, जिम्मी चू, मसलन कपड़े के सूट की खूब मांग हो रही है। वही गर्म अधिक होने के चलते महिलाएं हल्के व आरामदायक सूट पसंद कर रही है। जिम्मी चू कपड़े के सूट आठ सौ से लेकर तीन हजार रुपये, औरगेंजा के पांच सौ से लेकर दो हजार, मसलन के 12 सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक बिक रहे हैं।

खूब भा रहे मुंबई के कुर्ते
इस बार ईद में अधिकतर युवा मुंबई कुर्ते में नजर आएंगे। युवकों में मुंबई वाले कुर्ते का खास क्रेज है। अलग अलग रंगो में सितारा लगे यह कुर्ते बाजार में युवा को खूब भा रहे है। इसी के साथ कढ़ाई काटन कुर्ते, गर्मियों के लिए लांग कुर्ते, लीलन कुर्ते, काटन मिक्स लीलन कुर्ते पसंद कर रहे है। वही से साथ इंडो वेस्टर्न भी ग्राहकों को भा रहा है। वही कुतुबखाना के बाजार में कुर्ते के साथ पहनने के लिए बेस कोट की लोग खरीद रहे है। फूल पत्ती समेत अन्य डिजाइन में आए यह बेस कोट महंगे होने के बाद भी ग्राहकों को भा रहे है।


ईद पर बाजार में सूट की पूरी वैरायटी आ हुई है। ईद नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकों का पहुंचना शुरु हो गया है। अच्छा का हो रहा है।
आकिब लतीफ, दुकानदार

युवाओं में सितारे लगे मुंबई कुर्ते की खूब मांग है। मीडियम वैरायटी की कुर्ते ज्यादा बिक रहे है। ईद के अंतिम हफ्ते मेंच्भी काम अच्छा रहेंगा।
वसीम कुरैशी, दुकानदार

Posted By: Inextlive