ऑनलाइन राशन कार्ड में बरेली नंबर वन
BAREILLY: अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसेस में जाकर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर बैठे ऑनलाइन अपना कार्ड बनवा सकेंगे। यूपी में बरेली पहला जिला बन गया है, जहां ऑनलाइन राशन कार्ड जारी होना स्टार्ट हो गए हैं। वेडनसडे को डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन जारी राशन कार्ड का डेमो भी दिखाया। ऑनलाइन राशन कार्ड भी मैनुअली जारी राशन कार्ड की ही तरह होगा। इससे लोग राशन की दुकानों से आसानी से राशन जाकर ले सकेंगे। ऑनलाइन राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए डिपार्टमेंट की वेबसाइट http://fcs.up.nic.in पर जाकर ले सकते हैं। यहां पर फोन नंबर रजिस्टर कर एसएमएस के जरिए राशन के भंडार के बारे में भी जान सकते हैं।