बरेली ब्यूरो । नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम पीटीएमएस अब अपडेट हो रहा है. नया पीटएमएस तैयार होने के बाद आप घर बैठे व्हाट्सएप से भी टैक्स जमा कर सकेंगे. इस नई व्यवस्था से नगर निगम के सवा दो लाख प्रॉपर्टी टैक्स पेयर को बड़ी राहत मिलेगी.

बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम (पीटीएमएस) अब अपडेट हो रहा है। नया पीटएमएस तैयार होने के बाद आप घर बैठे व्हाट्सएप से भी टैक्स जमा कर सकेंगे। इस नई व्यवस्था से नगर निगम के सवा दो लाख प्रॉपर्टी टैक्स पेयर को बड़ी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं पीटीएमएस की नई साइट के माध्यम से बिल जमा करने के बाद बिल के भुगतान की रसीद भी तुरंत ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसको लेकर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है।

किया जा रहा तैयार
नगर निगम के पीटीएमएस के लिए अलहास टेक्नोलॉजी तैयार की जा रही है। नया सिस्टम मई के लास्ट तक तैयार हो जाएगा और जून से यह पब्लिक के लिए ओपन हो जाएगा। इसके बाद टैक्स जमा करना, प्रॉपर्टी की डिटेल्स और बकाया टैक्स की राशि सभी की ऑनलाइन निगरानी भी की जा सकेगी। हालांकि अभी तक यह टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम को अभी तक आगरा की कंपनी ने डेवलेप किया था और उस के माध्यम से ही चलाया जा रहा था, लेकिन अब यह सिस्टम नगर निगम ने खुद तैयार कराया है।

इंस्पेक्टर पर होगी पॉश मशीन
नगर निगम के टैक्स इंस्पेक्टर नया सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद फील्ड में जब जाएंगे तो वह अपने पास पॉश मशीन लेकर जाएंगे। इस पॉश मशीन के माध्यम से टैक्स इंस्पेक्टर मौके पर प्रॉपर्टी का टैक्स जमा कर सकेंगे। इस मशीन में भी क्यूआर कोड या फिर एटीएम कार्ड को स्वैप करके टैक्स जमा कर मौके पर ही रसीद भी मिल सकेगी।

ये भी रहेंगे ऑप्शन्स
टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों का कहना है कि अभी तक टैक्स ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था थी। अब नए पीटीएमएस के माध्यम से टैक्स ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इसके साथ नगर निगम का टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स बकाया होने पर टेक्स्ट और व्हाटसएप पर लिंक भेजेगा। इस लिंक को ओपन करते ही बकाया टैक्स को जमा कर ऑनलाइन रसीद भी डाउनलोड हो जाएगी। पेटीएम, गूगल पे से भी टैक्स जमा करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। किसी भी तरह से टैक्स पेयर को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया जा रहा है।

बैंक से भी टाईअप
पीटीएमएस के लिए नगर निगम के अफसरों ने बैंक ऑफ बडौदा से टाईअप किया है ताकि समय से अधिक से अधिक टैक्स जमा हो सके और इसके लिए लोगों को अवेयर भी किया जा सके। इसके लिए शहर में बैंक ऑफ बडौदा के डेढ़ सौ बीसी यानि बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट से मदद ली जाएगी। बीसी के पास जाकर भी अपना टैक्स जमा कर पीटीएमएस की पूरी डिटेल्स ली जा सकती हैं। बीसी पर जाने वाले लोगों को बैंकिंग कॉरस्पांडेंट भी टैक्स को समय से जमा करने के लिए अवेयर करेंगे। यहां पर कलेक्शन सेंटर भी बनाया जाएगा।

तैयार होगा मोबाइल एप
नगर निगम पीटीएमएम तैयार कराने के बाद एक मोबाइल एप भी तैयार कराएगा। इसके माध्यम से नगर निगम की सुविधाएं जान सकेंगे और उनका लाभ ले सकेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी इसको लेकर तैयारी की जा रही है।

नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स मैनेजमेंट सिस्टम तैयार कराया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद टैक्सपेयर्स को नगर निगम बकाया टैक्स का भुगतान करने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजेगा। लिंक भी व्हाट्सएप या फिर टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजेगा। पेटीएम, गूगल पे से भी टैक्स जमा करने का ऑप्शन दिया जाएगा। इसका मकसद है टैक्सपेयर्स को भी सुविधा मिले और समय पर टैक्स जमा हो सके।
-प्रदीप कुमार मिश्रा, चीफ टैक्स ऑफिसर नगर निगम

Posted By: Inextlive