बरेली: लापता सात शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस
बरेली (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा विभाग के सात शिक्षक और शिक्षिकाएं कई साल से लापता हैं। अधिकारियों ने वर्षों से लापता इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की तलाश करना शुरू कर दी है। सभी के पते पर नोटिस भेजकर अंतिम मौका दिया गया है.समय अवधि के अंदर जवाब नहीं मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
विभाग ने प्राथमिक स्कूल लालपुर में सहायक अध्यापक मधु शर्मा, प्राथमिक स्कूल अधकटा में सहायक अध्यापक अमित कुमार, प्राथमिक स्कूल मझौआ गंगापुर में सहायक अध्यापिका सुषमा ङ्क्षसह, प्राथमिक स्कूल बरगवां में सहायक अध्यापक अशोक कुमार औरच् उच्च प्राथमिक स्कूल इटौरा धुरा में सहायक अध्यापिका करिश्मा गुप्ता को नोटिस जारी किया है। यह सातों शिक्षक-शिक्षिकाएं वर्षों से स्कूल से गायब चल रहे हैं। इन शिक्षकों ने एक बार छुट्टी लेने के बाद दोबारा स्कूल में वापसी ही नहीं की। विभाग को अधिकांश शिक्षकों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल रही है। कई बार विभाग ने सेवा पुस्तिका में दर्शाए गए पते पर पत्र भेजे हैं। वे भी रिसीव नहीं हो रहे हैं। पत्र वापस लौटकर आ रहे हैं। गैरहाजिर रहे वाले सातों शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभाग ने नोटिस भी जारी किए हैं। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय ङ्क्षसह ने बताया कि लापता सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नोटिस जारी किया गया है। यह भी देखा जा रहा है कि इनका वेतन कब तक आहरित हुआ है। पूरी जांच कराने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर बर्खास्तगी कराने के लिए शासन को भेजी जाएगी।