एमजेपीआरयू में वीसी प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित यूजी स्तर के कोर्सेस को लेकर बैठक हुई. इसमें यूजी स्तर पर बीए बीएससी बीकाम बीबीए बीएससी गृहविज्ञान प्रथम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर सत्र 2023-24 की परीक्षा हेतु परीक्षा समय निर्धारित किए जाने पर विचार किया गया. सभी विषय में परीक्षा 02 घंटे की होगी. जिसमें 10 प्रश्न अतिलघु दो प्रश्न लघु होगे कुल चार में से कोई दो एवं एक प्रश्न दीर्घ उत्तरी कुल तीन में से कोई एक होगा

बरेली (ब्यूरो)। एमजेपीआरयू में वीसी प्रो। केपी सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित यूजी स्तर के कोर्सेस को लेकर बैठक हुई। इसमें यूजी स्तर पर (बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए, बीएससी गृहविज्ञान) प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर सत्र 2023-24 की परीक्षा हेतु परीक्षा समय निर्धारित किए जाने पर विचार किया गया। सभी विषय में परीक्षा 02 घंटे की होगी। जिसमें 10 प्रश्न अतिलघु, दो प्रश्न लघु होगे (कुल चार में से कोई दो) एवं एक प्रश्न दीर्घ उत्तरी (कुल तीन में से कोई एक) होगा।

बढ़ाया गया पारिश्रमिक
विश्वविद्यालय परीक्षाओं के लिए गोपनीय पत्राचार परीक्षा केन्द्रों को हस्तगत किये जाने हेतु बनाये गये विभिन्न जनपदों में बनाये गये नोडल सेंटर्स पर नियुक्त शिक्षकों/कर्मचारियों का पारिश्रमिक निर्धारित किया गया। इस सबंध में गठित समिति से प्राप्त रिपोर्ट पर विचार किया और उनकी दरों को पुनरीक्षित किया।

समय से अपलोड करने होंगे अंक
महाविद्यालयों द्वारा समय से प्रैक्टिकल, बायवा और इंटरनल परीक्षाओं के अंक विवि के पोर्टल पर समय से अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजेज के खिलाफ कार्रवाई के लिए समिति का गठन किया गया। कालेजों को परीक्षा की समाप्ति से एक सप्ताह के भीतर अंक अवश्य अपलोड़ करने होगे। ऐसा न होने पर ऐसे महाविद्यालयों को अर्थदंड, अगले सत्र में प्रवेश से वंचित करने, परीक्षा का भुगतान न करने, मान्यता की समाप्ति या अन्य कोई समुचित दंड रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा सकेगा, जिससे दोबारा इसकी पुनरावृति न हो।

समय से रिजल्ट
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत उत्तर पुस्तिकाओं के अवलोकन करने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने हेतु समय-सीमा निर्धारित किये जाने पर विचार किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने एक माह के भीतर इसे पूर्ण किया जाएगा। बैठक में डॉ। चमन सिंह, प्रो। शोभना सिंह, प्रो। दुष्यंत कुमार, प्रो। एसके पांडेय, डॉ। अमित सिंह, डॉ। यश पॉल सिंह, प्रो। यतेंद्र कुमार, डॉ। दीपक गंगवार उपस्थित रहे। बैठक की संपूर्ण कार्यवाही परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह द्वारा पूर्ण की गई।

शोध छात्रों के लिए लेक्चर सीरीज का शुभारंभ
महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त गणित विभाग में फ्राइडे को एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईटी पटना के गणित विभाग के प्रोफेसर नूतन कुमार तोमर ने कंट्रोल थ्योरी में &फंक्शनल ओडीई ऑब्र्जवर्स फॉर डीएई कंट्रोल सिस्टम&य पर व्याख्यान देकर एमएससी, शोध छात्रों एवं शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। उसके पश्चात विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो। मदन लाल ने छात्रों को शोध के क्षेत्र में अपने करियर के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम वीसी प्रो। केपी सिंह एवं शोध निदेशालय के निदेशक प्रो। सुधीर कुमार के निर्देशन में हुआ। इस मौके पर उपेंद्र कुमार, प्रो। नवीन कुमार और डॉ .राम केवल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive