भारतीय संस्कृति में करवाचौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं. वर्ष में एक बार आने वाला यह पर्व पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते में और भी मिठास घोल जाता है. यूं तो कोई रिश्ता किसी पर्व विशेष का मोहताज नहीं होता लेकिन पूरे साल हम जिस रिश्ते को खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ निभाते चले आए वर्ष में एक बार उसके लिए सेलिब्रेशन तो बनता ही है. बस यह ही सोच इस पर्व को और भी खूबसूरत बना देती है.

बरेली (ब्यूरो)। भारतीय संस्कृति में करवाचौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इससे उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। वर्ष में एक बार आने वाला यह पर्व पति-पत्नी के खूबसूरत रिश्ते में और भी मिठास घोल जाता है। यूं तो कोई रिश्ता किसी पर्व विशेष का मोहताज नहीं होता, लेकिन पूरे साल हम जिस रिश्ते को खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ निभाते चले आए, वर्ष में एक बार उसके लिए सेलिब्रेशन तो बनता ही है। बस यह ही सोच इस पर्व को और भी खूबसूरत बना देती है।

कर रहीं विशेष तैयारी
महिलाएं इस दिन अपने आप को सजाने-संवारने के लिए कोई कसर नहीं उठा छोड़तीं। उनका प्रयास होता है कि वे कुछ हट कर नजर आएं। इस बार भी महिलाओं ने इसको लेकर विशेष तैयारी की है। प्रेम के इस रिश्ते में एक-दूसरे की तस्वीर को दिल में बसाने के दावे किए जाते हैं। इस बार पत्नियों ने अपने कंगनों पर साजन की तस्वीर छपवा कर पहनने की तैयारी की है। मार्केट में महिलाओं के लिए इस तरह के कस्टमाइज्ड कंगनों की तमाम वैरायटीज उपलब्ध हैं।

कंगन के रेट
500- रुपए से शुरुआत फोटो वाले कंगन
800-रुपए के कंगन
1000- रुपए के कंगन स्टोन वाले कंगन
1500- के फोटो प्लस रंग वाले कंगन
2000-स्टोन फोटो वाले कंगन
1200- रुपए राजस्थानी कंगन

चूड़ी रेट
50 रुपए नग वाली चूड़ी
30 रुपए सिंपल चूड़ी
60 रुपए की मीडियम चूड़ी
100 रुपए की पार्टी वाली चूड़ी

साड़ी रेट
500 रुपए सिंपल साड़ी
1000 रुपए नार्मल साड़ी
1500 रुपए की साड़ी
2000 रुपए की स्टोन वाली साड़ी
3000 रुपए की जयपुरी साड़ी
4000 रुपए की राजस्थानी साड़ी
6000 रुपए की बनारसी साड़ी
10000 रुपए की स्पॉट साड़ी

चुनरी के रेट
500 रुपए की नॉर्मल चुनरी
600 रुपए की मीडियम चुनरी
1000 रुपए स्टोन नेट चुनरी
1500 रुपए की नेपाली चुनरी
2000 रुपए की स्टोन वाली चुनरी
5000 रुपए दुल्हन वाली चुनरी
3000 रुपए राजस्थानी चुनरी
नोट: दुकानदारों के हिसाब से

शॉप पर भीड़
मार्केट में चूडिय़ों की दुकानों काफी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ के चलते साड़ी की मैचिंग की चूडिय़ों के साथ डिजाइनर एवं कंगन के सेट बनवाने के लिए महिलाओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा रहा है। ऐसे में दुकानदारों के चेहरे भी काफी खिले-खिले से नजर आ रहे हैं।

पति के फोटो का क्रेज
करवाचौथ के लिए अधिकांश महिलाएं इस बार कंगन में अपना और पति का फोटो बनवा रही हैं। कुछ विमेन तो राजस्थानी कंगन खरीद रही हैं। दुकान पर मौजूद कई महिलाओं का कहना था कि इस बार राजस्थानी साड़ी और चुनरी के साथ जयपुरी कंगन खरीदे हैं। जयपुरी कंगन की भी मार्केट में अधिक डिमांड है।


जयपुरी साड़ी का भी क्रेज
बात की जाए साड़ी की तो महिलाएं साड़ी लेने में बहुत ही कनफ्यूज रहती है कि किस तरह की साड़ी खरीदें। जब मार्केट में जाकर पता किया तो पता चला कि इस बार विमेन करवाचौथ पर जयपुरी साड़ी अधिक खरीद रही थीं। नई नवेली दुल्हन भी इस बार पहली करवाचौथ के लिए जयपुरी और राजस्थानी साड़ी ही खरीद रही हैं।

कुछ हट कर दिखने की चाह
इस बार करवाचौथ के लिए मैने अपना और पति के फोटो के साथ कंगन का ऑर्डर दिया है। इसके साथ ही राजस्थानी साड़ी खरीद कर लाई हूं। इस बार करवाचौथ पर कुछ हट कर दिखना चाहती हूं। इसके लिए करवा चौथ के लिए सारी शॉपिंग कर ली है।
मंजू शर्मा

करवाचौथ का व्रत हम सुहागिनों के लिए सबसे बहुत विशेष होता है। मैने करवाचौथ के लिए सारी तैयारियां कर ली हैं। मार्केट से साड़ी के मैचिंग कंगन भी खरीद लाई हूं। साथ ही मेकअप का समान भी खरीद लिया है। बस करवाचौथ आने का वेट कर रही हूं।
दीक्षा सक्सेना

हर रेंज है उपलब्ध
हमारे यहां हर तरह की साड़ी उपलब्ध है। करवाचौथ पर महिलाएं अपनी पसंद के डिजाइन की साड़ी खरीद कर ले जाती हैं। नव विवाहिताएं लहंगा भी खरीद रही हैं। हमारी शॉप पर हर रेंज की साड़ी और लहंगे उपलब्ध हैं।
केतन साहनी, कारोबारी

करवा चौथ पर कंगन और चूड़ी का खास क्रेज होता है। महिलाएं अपनी पसंद के मैचिंग सैट बनवाती हैं। इन दिनों दुकान पर काफी भीड़ लगी रहती है। बाजार में भी इस टाइम पर काफी रौनक रहती है।
जुबैर, दुकानदार

Posted By: Inextlive