बरेली: वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वल्र्ड कप में वेडनेसडे को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया का सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी खूब इस्तकबाल हुआ. खासकर एक्स पर तो इंडियन टीम पूरी तरह छाई रही. हर किसी ने टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर अपने अंदाज मेें कमेंट किया. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने प्लेयर्स की उपलब्धि पर जमकर कसीदे पढ़े.

बरेली (ब्यूरो)। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट वल्र्ड कप में वेडनेसडे को न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची इंडिया का सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भी खूब इस्तकबाल हुआ। खासकर एक्स पर तो इंडियन टीम पूरी तरह छाई रही। हर किसी ने टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर अपने अंदाज मेें कमेंट किया। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने प्लेयर्स की उपलब्धि पर जमकर कसीदे पढ़े। इससे पूरे दिन टीम इंडिया ही ट्रेंड करती रही। इसमें थर्सडे को दोपहर 12 बजे तक विराट कोहली पहले और मोहम्मद शमी दूसरे नंबर पर सबसे अधिक टे्रंड करने वाले प्लेयर रहे।

विराट सबसे अधिक ट्रेंड पर
15 नवंबर को सेमिफाइनल मैच जीतते ही इंडियन टीम एक्स पर ट्रेंड करने लगी। यहां तक कि 16 नवम्बर को भी एक्स पर इंडियन टीम ही छाई रही। इसमें सबसे अधिक विराट कोहली तो दूसरे नम्बर पर शमी रहे। विराट कोहली को 251000 पोस्ट और शमी को 168000 पोस्ट दोपहर 12 बजे तक ही हो गए। इससे साफ है कि इंडियान टीम के विनर बनने पर पूरे देश में लोग उत्साह और उल्लास से भरे हुए हैं।

किसको मिले जीत का श्रेय
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमिफाइनल में दोनों टीम्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। इसके बाद टीम इंडिया एक्स यानि ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। यहां तक कि हर कोई टीम इंडिया का जीत का जश्न मना रहा था। जीत का श्रेय किसको मिले, यह भी बहस का मुद्दा बन गया। इस पर लोग अपनी अपनी कमेंट पास करने लगे। इसमें कोई विराट कोहली तो शमी को जीत का हीरो बताने लगा। जीत का श्रेय पूरी टीम को देने वालों की संख्या भी खासी रही। हालांकि एक्स पर टीम इंडिया की जीत का जश्न हर कोई मनाता दिख रहा था।

विराट की 50वीं सेंचुरी का जश्न
सचिन तेंदुलकर के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए विराट कोहली ने अपनी 50वीं सेंचुरी बनाई। क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली की इस उपलब्धि पर भी जमकर जश्न मनाया। इसको लेकर एक्स पर कमेंट्स की बौछार देखने को मिली। किसी ने विराट की तारीफ के पुलिंदे बांधे तो कोई वाह विराट कर दिया कमाल, लिखकर गर्व महसूस कर रहा था।

बोले बरेलियंस
टीम इंडिया ने जिस तरह न्यूजीलैंड की टीम को करारी हार दी, वह काबिले तारीफ रही। इस मैच में हमारे प्लेयर्स ने सब कुछ पॉसिबल कर दिया। मैं तो मैच देखने की काफी शौकीन हूं। इंडिया की जीत के लिए काफी दुआ भी की।
नेहा यादव

इंडिया की टीम ने शुरुआत में जिस तरह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया, उससे जीत पक्की लगने लगी थी। बाद में न्यूजीलैंड की टीम के प्लेयर्स ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से हम लोगों की चिंता जरूर बढ़ाई, पर मोहम्मद शमी ने पूरी बाजी ही पलट दी।
देवांश

सेमीफाइनल मैच शुरू से ही एक्साइटमेंट वाला रहा। पहले हमारी टीम ने जबरदस्त बैटिंग की तो बाद में बाद में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी अच्छा खेला। जब शमी ने विकेट लेना शुरू किए तो वह रुके ही नहीं। सात विकेट लेकर उन्होंने न्यूजीलैंड के हाथों से मैच छीन लिया।
काव्यांश

इंडिया टीम के प्लेयर्स एक से बढक़र एक हंै। इसी के दम पर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जिस तरह हराया, उससे देखकर काफी खुशी हुई। इस मैच को देखने के लिए तो हमने पहले से ही तैयारी की थी।
प्रतीक शर्मा

Posted By: Inextlive