- इस वर्ष 24, 31 मई और 7, 14 जून को बड़े मंगल पड़ेंगे, विधि विधान से करें पूजन

- इस वर्ष ख्ब्, फ्क् मई और 7, क्ब् जून को बड़े मंगल पड़ेंगे, विधि विधान से करें पूजन

BAREILLY:

BAREILLY:

ज्येष्ठ का महीना इस वर्ष देरी से शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से हनुमंत पूजन के लिए महज 4 दिन ही जातकों को मिल रहा है। दरअसल, अधिमास के कारण इस वर्ष बड़ा मंगल देर से आएगा। पहला बड़ा मंगल 24 मई को पड़ेगा। जबकि लास्ट ईयर 5 मई को पड़ा था। बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित राजीव शर्मा के मुताबिक पिछले वर्ष ज्येष्ठ का महीना 5 मई से 2 जून तक था। इसके बाद 17 जून से 16 जुलाई तक अधिमास था। इसी कारण इस बार ज्येष्ठ का महीना देर से शुरू हो रहा है। इस बार ज्येष्ठ का महीना 22 मई से 20 जून तक रहेगा। इस बीच 24 व 31 मई और 7 व 14 जून को बड़े मंगल पडें़गे।

Posted By: Inextlive