सनरूफ वाली गाडिय़ां आज टशन का हिस्स बनता जा रही हैं. खासकर बच्चों और युवाओं में इनका अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है. अक्सर रोड पर सनरूफ को ओपन कर बच्चे बाहर सिर निकाल कर मस्ती करते नजर आते हैं. पेरेंट्स को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे रोड पर चलते समय ऐसा न करें. ऐसा करने से पेड़ की टहनी अथवा रोड पर लटके तार के कारण वे उनकी चपेट में आ सकते हैं.

बरेली (ब्यूरो)। सनरूफ वाली गाडिय़ां आज टशन का हिस्स बनता जा रही हैं। खासकर बच्चों और युवाओं में इनका अधिक क्रेज देखने को मिल रहा है। अक्सर रोड पर सनरूफ को ओपन कर बच्चे बाहर सिर निकाल कर मस्ती करते नजर आते हैं। पेरेंट्स को विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे रोड पर चलते समय ऐसा न करें। ऐसा करने से पेड़ की टहनी अथवा रोड पर लटके तार के कारण वे उनकी चपेट में आ सकते हैं।

जा सकती है जान
इसके साथ ही चाईनीज मांझे की चपेट में आने से उनकी जान तक जा सकती है। कई लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हंै। रोड पर पैदल चलने वालों के साथ ही बाइक सवार भी खूब चपेट में आए हैं। अगर कार में सनरूफ से बाहर खड़े होने के समय कोई खूनी मांझे की चपेट में आ जाता है तो घटना का परिणाम काफी गंभीर हो सकता है। क्योंकि गर्दन चपेट में आने से आवाज नहीं निकल पाती है। ऐसे में कार चालक को घटना की जानकारी काफी देर में होगी। तब तक बड़ी घटना हो सकती है।

सुरक्षित जगह करें प्रयोग
सनरूफ का प्रयोग ऐसी जगह करें, जहां पर महौल पूरी तरह सुरक्षित हो ताकि कोई घटना न हा सके। इसके साथ ही सनरूफ का इस्तेमाल कार की धीमी गति पर ही करना चाहिए। ऐसे में ऐसी किसी दुर्घटना का खतरा न के बराबर रहता है।

पुलिस कर सकती है चालान
रोड पर सनरूफ का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 एफ के तहत चालान भी कर सकती है। इस धारा के तहत अगर कोई वाहन सडक़ पर गलत तरीके से चलाता है, जो लोगों के लिए खतरनाक है तो उस पर कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही छह माह तक की सजा भी हो सकती है।

Posted By: Inextlive