BAREILLY NEWS : ब्राइड्स को नए अवतार में भा रही पुराने डिजाइन की ज्वेलरी
बरेली (ब्यूरो)। शादी का सीजन स्टार्ट हो चुका है। ऐसे में जिन लोगों की मैरिज होने वाली हैं, उनका उत्साह एक अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। यूं तो ब्वॉयज हों या गल्र्स दोनों ही इस अवसर पर कुछ अलग दिखना चाहते हैं, लेकिन गल्र्स इसको लेकर कुछ अधिक ही क्रेजी दिखाई देती हैं। आज के टाइम में गल्र्स में यह चाहत बहुत अधिक देखने को मिल रही है। ड्रेसेज हों ज्वेलरी, वे इन सब को लेकर बहुत अधिक कॉन्शस होने लगी हैं।
वापस आता है दौर
कहते हैं पुराना टाइम एक बार लौट कर अवश्य वापस आता है। ऐसा ही हाल ज्वेलरी मार्केट का भी है। एक दौर था जब गुलूबंद, हसली और रानी हार जैसे आभूषण महिलाओं की सुदंरता में चार चांद लगाते थे, लेकिन जैसे-जैसे वक्त करवटें बदलता गया, ये ज्वेलरी आउटडेटेड होती चली गई। इस दौरान एक समय ऐसा भी आया जब यंग जेनरेशन इन आभूषणों को देखकर नाक-भौहें सिकोडऩे लगे। उन्हें लगता था कि ये सब अब गुजरे जमाने की चीज हो गई हैं, लेकिन ज्वेलरी डिजाइनर्स ने इस फील्ड में अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते हुए उस पुरानी ज्वेलरी को मार्केट में नए अवतार में इस तरह प्रजेंट किया कि वह आज की गल्र्स की पहली पसंद बन बैठी। आज हर ब्राइड ऐसी ही ज्वेलरी को प्रायोरिटी पर रख रही है।
शादी की डेट फिक्स होते ही घर में उल्लास का माहौल होने लगता है। लोग शॉपिंग से लेकर बाकी सब तैयारियों में लग जाती है। क्या-क्या खरीदना है, इसको लेकर लिस्ट बनाई जाने लगती है। बात करें दुल्हन की ज्वेलरी की तो शादी में यह सबसे खास होती है। लडक़ी की पसंद के अनुसार ज्वेलरी बनवाने का ऑर्डर दिया जाता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने मार्केट में जाकर पता किया तो दुकानदारों ने बताया कि पुरानी ज्वेलरी का ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। ट्रेडीशनल ज्वेलरी
झूमर
मांगपट्टी
गुलूबंद
बाजूबंद
हंसली
रानी हार
नथनी
जोधा वाली नथनी
ब्राइड की ज्वेलरी में नथ की अपनी अलग ही बात होती है। चेहरे पर नाक में अगर नथ न हो तो ब्यूटी में जैसे एक अधूरापन सा रह जाता है। दुकानदारों का कहना था कि आजकल की गल्र्स को 20 साल पहले वाले चलन में रही नथनी अधिक भा रही है। इसके तरह-तरह के डिजाइन्स मार्केट में उपलब्ध हैं। लोग पहले से ऑर्डर देकर इन्हें बनवा रहे है। जोधा वाली नथनी का अधिक क्रेज है।
आजकल की गल्र्स लाइट वेट ज्वेलरी अधिक पसंद कर रही हैं। सोना तो आधुनिक युग से चला आ रहा है। इसे हर कोई पसंद भी करता है। पुराने जमाने के आभूषण हैवी वेटेड होते थे, लेकिन गल्र्स की च्वाइस को देखते हुए अब ज्वेलरी डिजाइनर्स ने उन्हें पहले से हल्का कर दिया है, जिस से यह ब्राइड्स को बहुत पसंद आ रही है। चांदी की हंसली
गले में पहनने वाला आभूषण हसली एक जमाने में महिलाओं को बहुत भाता था। समय बदला तो महिलाओं की पसंद भी चेंज होने लगी।
अब वही हसली लाइट वेट में नए डिजाइन में साथ शोरूम्स में अवेलेबल हैं, तो गल्र्स उनकी ओर काफी अट्रैक्ट हो रही हैं। दुकानदारों का कहना था कि चांदी की हंसली की महिलाएं अब डिमांड करने लगी हंै। दुकानदारों ने बताया कि कई पुरानी लेडीज भी ऑर्डर देकर पुराने डिजाइन की ज्वेलरी बनवाती है।
ज्वेलरी एक ऐसी चीज है, जिसे हर कोई पसंद करता है। बात करें फैशन की तो जो 20 साल पहले जो ज्वेलरी ट्रेंड में थी, आज वही यूथ को भाने लगी है। पुरानी ज्वैलरी ठोस होने की बजह से लोग आज भी खरीद रहे हैं। इस ज्वेलरी का प्रारूप अब चेंज हो चुका है।
संजय अग्रवाल, राम कुमार ज्वेलर्स
संजीव अवतार अग्रवाल, सराफा कारोबारी पुराने गहने आज भी चलन में है। उनके नाम भी वही हैं। डिजाइन में बदलाव आया है। फिलहाल चोकर डिजाइन की ज्वेलरी काफी प्रचलन में है, कुंदन, रोज गोल्ड, इटेलियन, ऐंटीक, रोडियम वर्क की ज्वेलरी, व्हाइट और ब्लैक गोल्ड ज्वेलरी महिलाओं को खूब भा रही हैं।
प्रशांत गोयल, आरपी ज्वैलर्स ज्वेलरी हर किसी को पसंद है। शादी में ज्वेलरी हर कोई पहनता है। पुराने जमाने में जो गहनों की डिजाइन चलती थी, आज एक बार फिर वही लोगों को पसंद आ रही है। इसका कारण लाइटवेट और ठोस होना है।
रुचिका सक्सेना