अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से छह लोगों की मौत के जिम्मेदार नासिर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पुलिस की ओर से सात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखी गई है.

बरेली (ब्यूरो)। अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके से छह लोगों की मौत के जिम्मेदार नासिर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस की ओर से सात लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर लिखी गई है। छह लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।

पहुंचे पशुधन मंत्री
उधर, दूसरी ओर गुरुवार को घटनास्थल पर पशुधन मंत्री धर्मपाल ङ्क्षसह भी पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना करने के बाद लोगों से बातचीत की है। सिरौली के कौआ टोला निवासी नाजिम और नासिर सगे भाई हैं। नासिर के नाम पर पटाखे बेचने का लाइसेंस था। 21 अगस्त को नासिर के यहां पर धमाका हुआ तो प्रशासन ने रिपोर्ट कराने के बाद ही उसका लाइसेंस भी निरस्त कर दिया था। इसके बाद नासिर ने अपने भाई नाजिम की ससुराल कल्याणपुर में पटाखा बनाना शुरू कर दिया। तीन दिन पहले ही नासिर अपने भाई नाजिम के ससुर रहमान शाह के घर पर बारूद लेकर पहुंचा था। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर सभी ने मिलकर पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री खोल ली।

सात लोग बना रहे थे पटाखा
बुधवार को तीसरी मंजिल पर रहमान शाह, उनकी पत्नी छोटी बेगम, नासिर की पत्नी सितारा, नाजिम की पत्नी फातिमा, रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तब्बसुम और दो छोटच् बच्चे पटाखा बना रहे थे। नाजिर और नाजिम किसी काम से बाहर गए थे। इसी बीच रहमान ने अपनी बेटी फातिमा (नाजिम की पत्नी) से चाय बनाकर लाने को कहा। वह जब चाय बनाने गई तो अचानक से सिङ्क्षलडर ने आग पकड़ ली। इसके बाद घर में भरे बारूद की वजह से धमाके होने लगे। धमाके इतने तेज थे कि रहमान का घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। बाकी आस-पास के भी करीब पांच मकान गिर गए। हादसे में चार महिलाओं और दच् बच्चों की मृत्यु हो गई जिनका देर रात तक मलबे के नीचे से शव निकाला जा सका।

लखनऊ रेफर किया
रहमान शाह और उसकी पत्नी छोटी बेगम व उनकी बेटी फातिमा गंभीर रूप से घायल हो। फातिमा को शत प्रतिशत बर्निंग होने की वजह से उन्हें लखनऊ रेफर किया गया। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे.च्उच्चाधिकारियों के आदेश पर नासिर के चारों भाई नाजिम, हसनैन, अहमद मियां और मोहम्मद मियां के साथ ही नाजिम के ससुर रहमान शाह व उसके बेटे वाहिद के खिलाफ सिरौली थाना में रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस ने आरोपित नासिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बाकी के अन्य छह लोग अभी तक फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी जाएगी।

इन धाराओं में लिखी गई रिपोर्ट
भारतीय न्याय संहिता 45 किसी दूसरी व्यक्ति को उकसाना, बीएनएस 46 अपराध का दुष्प्रेरण, बीएनएस 61 आपराधिक षड्यंत्र, बीएनएस 61(2) दो व्यक्तियों द्वारा किसी अपराध या अवैध काम को समझौता करते हैं। बीएनएस 105 गैर इरादतन हत्या, बीएनएस 106 लापरवाही के कारण मृत्यु, आदि के साथ विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई है। कुल मिलाकर आरोपितों पर 15 धाराएं लगी हैं।


घटना की जानकारी के बाद नासिर, नाजिम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नाजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- अनुराग आर्य, एसएसपी

Posted By: Inextlive