बरेली नगर निगम ने उतरवाए होर्डिंग-बैनर
बरेली (ब्यूरो) i शहर की प्रमुख सड़कें हों या फिर गली-मोहल्ले की गलियां, राजनीतिक और गैर राजनितिक पार्टियों के होर्डिंग बैनर की जैसे बाढ़ सी आ गई हो। नगर निगम ने ट्यूजडे को शहर के प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग-बैनर उतरवाए और इन्हें जब्त कर लिया।
यहां चलाया गया अभियाननगर निगम की टीम ने शहर के गांधी उद्यान रोड, श्यामगंज और कुतुबखाना चौराहों पर सड़कों पर लगे पार्टियों के होर्डिंग-बैनर उतरवाए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर निगम की टीम से शहर में व्याप्त भीषण अतिक्रमण की शिकायत की। इस संबंध में अतिक्रमण टीम प्रभारी जयपाल पटेल ने बताया कि शहर में लगातार एक सप्ताह तक अभियान चलाकर अवैध होर्डिंग-बैनर हटाए जाएंगे वहीं अतिक्रमण पर कार्रवाई को लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
अतिक्रमण बन रहा बाधक
अतिक्रमण प्रभारी ललतेश सक्सेना ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है टीम भेजकर अभियान चलाया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन की उदासीनता के चलते अगले ही दिन दोबारा अतिक्रमण किया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।