बरेली : करंट की चपेट में आई मां-बेटी, मौत
बरेली (ब्यूरो)। थाना क्षेत्र के गांव शकरस में एक बड़ा हादसा सामने आया है। छत से गुजर रही 11 हजार की लाइन का तार अचानक से टूटकर गिरने से चपेट में आईं मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम को बरेली भिजवा दिया।
गांव शकरस का मामलागांव शकरस निवासी अर्जुन कश्यप के बेटे आकाश कश्यप की पत्नी सुमन के बच्चा पैदा हुआ था। इसका नामकरण शुक्रवार को होना था। नामकरण के प्रोग्राम की वजह से घर में बाहर से आये हुए मेहमान भी मौजूद थे। थाना शीशगढ़ की चौकी मानपुर अंतर्गत गांव चिपकिया निवासी आकाश का साला रामपाल कश्यप अपनी पत्नी आरती कश्यप (27) व दो बेटी तनु (8) वर्ष व प्राची (4) वर्ष के साथ शुक्रवार सुबह 9 बजे बहन के घर प्रोग्राम में शामिल होने आया था।
खेलते हुए छत पर पहुंचीघर में हंसी-खुशी का माहौल था। बताते है कि रामपाल की बेटी तनु खेल खेल में घर की छत पर चली गई। पीछे से उसकी मां उसे लेने को जैसे ही छत पर पहुंची कि तभी घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार की लाइन का तार टूटकर मासूम पर गिर गया। बेटी को बिजली के तार में चिपका देख रामपाल की पत्नी ने उसे छुड़ाने की जैसे ही कोशिश की तो वह भी उसकी चपेट में आ गई। छतपर किसी चीज की गिरने की आवाज आने पर घर में मौजूद लोग जब ऊपर छत पर गए तो देखा कि करंट से दोनों के शव बुरी तरह झुलस गए थे।
पोस्टमार्टम को भेजे शव हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जब पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी की तो लोग भडक़ गए और बिजली विभाग के जेई और एसडीओ को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शवों को उठने नहीं दिया गया। दो घंटे बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मृतका के परिजनों से बातचीत के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को उठाकर सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां पंचनामे की कार्रवाई के बाद उन्हें पोस्टमार्टम को बरेली भेजा गया। 5-5 लाख मुआवजाएसडीएम रत्निका श्रीवास्तव की मौजूदगी में बिजली विभाग के अधिकारियों और मृतका के परिजनों के बीच हुई बातचीत में तय हुआ कि दोनों मृतकों को पांच-पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा। घर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार बिजली की लाइन को हटाया जाएगा। हल्का बिजली लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।