Bareilly Market News : फेस्टिव सीजन में पता चलेगा आटा, दाल का भाव
बरेली (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन में हर किसी की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है। उतनी ही इनकम पर खर्च बढऩे से कई परेशानियां भी बढ़ती है। इसका असर फेस्टिव की खुशीयों पर भी पड़ता है। इस बार यह असर कुछ ज्यादा ही पडऩे वाला है। इसकी वजह है खाने-पीने के आइटम्स के रेट में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी। मार्केट में महीने भर में ही आटा, दाला, चीनी के भाव दो से पांच रुपए प्रति किलो तक उछाल मार गए हैं। आने वाले दिनों में फेस्टिवल के चलते इन बेसिक फूड आइटम्स का कंज्पशन बढ़ेगा और इससे डिमांड भी बढ़ेगी और रेट भी। इससे ही आम लोगों की जेब और भी ढीली होगी और मुसीबत का बोझ भारी। राहत की बात इतनी भर है कि फूड ऑयल के रेट थोड़ा लुढक़े जरूर हैं।
रफ्तार पकड़ रहा है बाजार
फूड आइटम्स के रेट बढऩे पर व्यापारियों का कहना है कि मार्केट रफ्तार पकड़ रहा है। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, इन दिनों हर साल कीमतें में फेर बदल होता रहता है। कारोबारी कहते हैं कि फेस्टिव सीजन में हर साल अक्टूबर और नवंबर के बीच खाद्य पदार्थों की कीमतों में उठा अप-डाउन तो होता ही है। इससे मार्केट भी प्रभावित होता है और कस्टमर भी। श्यामगंज के किराना व्यापारी विपुल अग्रवाल के अनुसार बीते 15 से 20 दिनों में चीनी, आटा, सूजी के रेट दो से पांच रुपए तक बढ़ गए हैं।
फेस्टिव सीजन में फूड ऑयल की डिमांड भी बढ़ जाती है। इससे मार्केट में रेट भी प्रभावित होते थे, पर इस बार स्थितियां कुछ बदली-बदली सी नजर आ रही हैं। डिमांड बढऩे के बाद भी ऑयल के रेट पहले से कम हुए हैं। कारोबारियों का कहना है कि खाद्य तेल की कीमतों में दो साल बाद कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2021 में खाद्य तेल के दाम सबसे ज्यादा बढ़े थे। इस बार रेट डाउन होने से कस्टमर्स को बड़ी राहत मिलेगी।
आम की पहुंच से दूर दाल
भोजन की थाली की सबसे पौस्टिक चीज दाल है। कभी दाल सस्ती रहती थी तो लेाग इसका इस्तेमाल भी ज्यादा करते थे। अब स्थितियां बदल गई हैं। मार्केट में दाल क बाद अब आसमान में हैं। अधिकांश दालें 150 रुपए प्रति किलो के आस-पास हैं। राजमा तो इससे ऊपर पहुंच चुका है। दालों में पड़ रही महंगाई की मार से यह आम लोगों की थाली में घटती जा रही है। इससे लोगों को दालों से मिलने वाले न्यूट्रिशियन से भी महरूम होना पड़ रहा है।
आइटम - मौजूदा कीमत - 15 दिन पहले की कीमत प्रति किलो
अरहर दाल 160 रुपए 155 रुपए
आटा 34 से 35 रुपए 29 से 30 रुपए
चीनी 44 रुपए 42 रुपए
मैदा 36 रुपए 35 रुपए
चना दाल 88 रुपए 80 रुपए
छोला 140 रुपए 120 रुपए
राजमा 160 रुपए 155 रुपए
मस्टर्ड ऑयल - 125 से 128 रुपए 132 से 135 रुपए