सरकारी गल्ले की दुकान पर बिजली का बिल जमा करने का आदेश हुआ है. शासन के इस निर्देश के बाद से ही पूरे प्रदेश भर में इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई हैं. कुछ लोग इसको बहुत कारगर कदम बता रहे है. वहीं कुछ लोग इस कदम को लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाकर कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट कर रहे हैं.

बरेली (ब्यूरो)। सरकारी गल्ले की दुकान पर बिजली का बिल जमा करने का आदेश हुआ है। शासन के इस निर्देश के बाद से ही पूरे प्रदेश भर में इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई हैं। कुछ लोग इसको बहुत कारगर कदम बता रहे है। वहीं कुछ लोग इस कदम को लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाकर कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कमेंट कर रहे हैं।

यूपीपीसीएल के कमेंट पर बवाल
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से एक दिन पहले सोशल साइड एक्स पर एक ट्वीट किया गया था। इसमें विभाग की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को एक मैसेज दिया गया था। इस मैसेज में कहा गया था कि सम्मानित बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के जमा कर सकते हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ गई है। यूपीपीसीएल के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट के बाद से ही लोगों के काफी संख्या में कमेंट आ रहे है। इसमें ज्यादातर लोग इस पहल का स्वागत करने की बजाए उल्टा कोटेदार को ही सवालों के कट घरे में खड़ा कर रहे है।

मिलेगी सहुलियत
बता दें कि यूपीपीसीएल के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ था। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग सरकारी गल्ले की दुकान पर बिल जमा कर सकते है। ताकि लोगों को कोई किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। अधिकारियों का मानना है कि राशन लेने जाने वाले लोग राशन लेते ही है बल्कि आसानी से ही बिजली का बिल जमा का सकते है।

महिलाओं को राहत
अधिकारियों ने बताया कि सरकारी गल्ला लेने वाले अधिकतर लोग मजदूर होते हैं। जो सुबह होते ही अपने अपने काम पर चले जाते है। ऐसे में उनकी जगह उनके घर की महिला सदस्य गल्ला लेने जाती हैं। गल्ला लेने के दौरान ही परिवार की महिला सदस्य अपना बिजली का बिल जमा सकती है। इससे परिवार मेल सदस्यों को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच कर लाइन में लगकर बिल जमा करने की झंझट से छुटकारा मिल पाएगा।

नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड &यूपीपीसीएल&य उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया है कि बिना कि अतिरिक्त चार्ज के बिजली का बिल सरकारी राशन की दूकान पर जमा किया जा सकता है। बिजली का बिल जल्द जमा कराने की होड़ में लोग कैफ से बिल जमा कराते है। जिसका उन्हें 20 से 30 रुपए तक अतिरिक्त देना होता था। वहीं सोशल साइड के माध्यम से भी बिल जमा करने के दौरान दो से तीन रुपए अतिरक्ति जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Posted By: Inextlive