बरेली: स्योहारा स्टेशन के पास दो भाग में बंटी किसान एक्सप्रेस
बरेली (ब्यूरो)। रविवार की सुबह स्योहारा स्टेशन के पास रेल हादसा हो गया। फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। हादसे की जानकारी से रेलवे में खलबली मच गई। हालांकि इसमें कोई जनहानी नहीं होने से प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। कुल 21 कोच की ट्रेन में आठ कोच स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गए और बाकी 13 कोच रायपुर के पास रुक गए थे। घटना की जानकारी के बाद रेलवे ने घटना की जांच कराने की बात कही है।
शनिवार की रात किसान एक्सप्रेस सुबह समय करीब 3:36 बजे धामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। 3:45 बजे जैसे ही ट्रेन चक्रजमल स्टेशन से निकली तो रायपुर रेलवे फाटक के पास अचानक दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन में गार्ड कोच समेत कुल 21 कोच थे। आठ डिब्बे टूटकर पावर के साथ रेलवे स्टेशन स्योहारा पहुंच गए। बाकी 13 कोच रायपुर गांव के पास ट्रैक पर खड़े रह गए। घटना की सूचना मिलते स्थानीय पुलिस, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रायपुर फाटक के पास रुके सभी डिब्बों को पावर से खींचकर स्योहारा रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया। तब सभी डिब्बों को जोडक़र चालू किया गया। इससे कोई जनहानी नहीं हुई है। हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ वा.िाज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हादसे में जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित थे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जांच शुरू करा दी है।