सिक्खों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब का पावन प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरुद्वारा श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब सिंह सभा जनकपुरी में पूर्व संध्या पर एक विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया. शाम श्री रहरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ. दीवान साढ़े 10 वजे तक चला.


बरेली (ब्यूरो)। सिक्खों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब का पावन प्रकाश पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब सिंह सभा जनकपुरी में पूर्व संध्या पर एक विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। शाम श्री रहरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ। दीवान साढ़े 10 वजे तक चला। हजूरी रागी जत्था भाई सतवंत सिंह ने आरती गायन कर कीर्तन सुनाया। दरबार साहिब मन्जी साहिब अमृतसर से आए ज्ञानी जसवंतसिंह ने बताया कि गुरु के चहेते बनने के लिए मनुष्य को किस तरह गुरु के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। अंत में अमृतसर दरबार साहिब के ही रागी भाई गुरबचन सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार हरनाम सिंह व सचिव रमिंदर सिंह ने बताया कि आज मुख्य दीवान की शुरुआत सुबह 4 बजे अमृत वेले से होगी। जो दोपहर तक कार्यक्रम चलेंगे। गुरुद्वारा साहिब के पीछे बने पार्क में गुरु के लंगर का प्रबंध किया गया है कार्यक्रम में लोकल जत्थों के साथ बाहर से आए कीर्तनी जत्थे व सूझवान संगत को निहाल करेंगें। साथ ही 23 जून को होने वाले अमृत संचार में गुरु वाले बनने के लिए नाम दर्ज करवाने की भी अपील की गई है। कार्यक्रम में निर्माण सिंह, सुखबीर सिंह, रणजीत सिंह, परमजीत सिंह दुआ, हरविंदर सिंह, राकेश सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive