सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत करवा चौथ नजदीक आ गया है. सुहागिन महिलाएं अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. बाजार में भी इसे लेकर रौनक है. खासकर चूड़ी बाजार में खरीदारी जमकर भीड़ उमड़ रही है.

बरेली (ब्यूरो)। सुहागिनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्रत करवा चौथ नजदीक आ गया है। सुहागिन महिलाएं अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। बाजार में भी इसे लेकर रौनक है। खासकर चूड़ी बाजार में खरीदारी जमकर भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष नई और आकर्षक डिजाइन की चूडिय़ां बाजार में आई हैं, जो करवाचौथ पर महिलाओं के लिए खास आकर्षण बनी हुई हैं।

150 रुपए से शुरूआत
शहर के फूल मंडी के पास स्थित चूड़ी बाजार में दुकानें पहले से सजी हुई हैं, इस बार की दुकानदारों ने तमाम वैरायटी की चूडिय़ां सजाई है। इसमें काजल, लाइकर, राजाबाबू, मंजरी, राधाकृष्ण जैसे फिरोजाबाद के तमाम आटिकल शामिल है। जो महिलाओं को लुभा रहे है। वही महिलाओं को सबसे ज्यादा ध्यान कांच व जरी की चूडिय़ां खीच रही है। इन चूडिय़ों की चमक और खूबसूरत डिजाइनों ने ग्राहकों का आकर्षित कर रहा है। दुकानदार बताते हैं, इस वर्ष कांच की चूडिय़ों की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है, यह पूरी तरह हाथ से बनाई गई होती हैं और इनकी चमक खास है। इन चूडिय़ों की कीमत 250 रुपए से शुरू होती है। त्योहार की तैयारी में जुटी महिलाएं इन्हें खासतौर पर खरीद रही हैं, ताकि वे इस करवाचौथ पर अपने साज-सज्जा को और भी शानदार बना सकें। वही कई महिलाएं जरी के कंगन भी भा रहे है। इसी शुरुआत 150 रुपए से हो रही है।

राजस्थानी चूडिय़ों का फैशन
इस वर्ष बाजार में राजस्थान की पारंपरिक डिजाइनों वाली चूडिय़ां भी महिलाओं को आकर्षित कर रही है। पहले ये चूडिय़ां सिर्फ राजस्थान के लोग पहनते थे, लेकिन अब इनकी लोकप्रियता अन्य के बाजारों में भी बढ़ रही है। इन चूडिय़ों की खूबसूरत डिजाइन और अलग-अलग रंगों ने ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। दुकानदार बंटी बताते हैं, हमने इस बार राजस्थानी डिजाइनों की चूडिय़ां बाजार में धूम मचा रही है। इनकी कीमत 300 रुपए से शुरु हो रही है।

नई दुल्हनों को भा रहा पंजाबी चूड़ा
नई दल्हनों को पंजाबी चूड़ा व वेलवेट बेंगल पसंद आ रही है। दुकानदार बताते है कि जिन महिलाओं की पहली करवाचौथ है वह पंजाबी चूड़ा की पसंद कर रही है। ये चूड़ा आम चूडिय़ों के मुकाबले अधिक बड़ा होता है। स्टाइलिश लुक के लिए वेलवेट बेंगल की भी मांग ज्यादा है। कई रंग की चूडिय़ां मिलकर इनका सेट बनाया जा रहा है। कम वजन का होने के चलते महिलाएं इसे खरीद रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग का असर
ऑनलाइन शॉपिंग ने खरीदारी के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण यूथ आज जो भी शॉपिंग करता है वह मार्केट में जाने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना अधिक पसंद कर रहा है। इससे भी मार्केट में काफी असर पड़ा है। क्योंकि ग्राहक सुविधा के चलते ऑनलाइन खरीदारी पर ज्यादा ध्यान दे रहें हैं। इससे छोटे व्यापारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दुकानदारों की माने तो कुछ दुकाने बंद होने के कगार पर भी है।

मार्केट में नकली का रखें ध्यान
फैस्टिव सीजन में खासकर करवाचौथ पर महिलाएं सुन्दर दिखने के लिए मार्केट से कपड़ों और ज्वेलरी की शॉपिंग के साथ मेकअप की खरीदारी भी करती है लेकिन कई बार वह सही जानकारी न होने के कारण ओरिजनल प्रोडक्ट की जगह पर डुप्लीकेट प्रोडेक्ट परर्चेज कर लेती है। जो उनकी स्कीन के लिए बहुत हार्मफुल साबित होता है अगर आपको ओरिजनल और डूप्लीकेट में पहचान करनी है तो आप जिस भी ब्रांड का प्रोडक्ट ले रही है। उसकी बेवसाइट पर जाइए और पूरी जानकारी के बाद उसको खरीदें ताकि आपकी स्कीन को कोई भी हार्म न हो।

-------------

इनकी भी सुनिए
- करवाचौथ के देखते हुए चूड़ी बाजार में रौनक है। महिलाएं खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंच रही है। रविवार तक काम अच्छा रहेंगा।
मो।
जावेद, दुकानदार चूड़ी विक्रेता

- इस बार महिलाएं स्टाइलिश लुक वाली कम वजन की चूडिय़ां खूब पसंद कर रही है। इसी के साथ पंजाबी व राजस्थानी चूडिय़ों की मांग है।
मो।
फैसल, दुकानदार चूड़ी विक्रेता
-----
मार्केट में साड़ी की करवाचौथ पर्व के कारण खूब डिमांड है। इसके लिए मार्केट में खूब भीड़ दिच रही है। अच्छी बात है कि व्यापारी में रौनक लौटी है। साड़ी के साथ लाचा और लहंगा की भी डिमांड है।
मनीष खंडेलवाल, साड़ी व्यापारी
--
बनारसी, ड्रैप और देशी लुक की साड्यिों की काफी डिमांड है। इसके लिए महिलाओं ने अभी से शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। जो न्यू कपल हैं वह जरूर लहंगा की डिमांड कर रहे हैं।
सौरभ साहनी, साड़ी व्यापारी
-----
कस्टमर्स बोले
करवाचौथ पर तो मार्केट में अधिक भीड़ होगी इसीलिए अभी से शॉपिंग कर ली है। साड़ी आदि जो भी पूजा की सामान खरीदना था सो खरीद लिया है। अब मार्केट के लिए कुछ समाना बचा है।
श्रुति सक्सेना
---
मैंने तो साड़ी ही खरीदी है, जबकि कई तरह के इस बार न्यू और अट्रैक्टिव डिजायन उपलब्ध है। लेकिन देशी लुक की साडिय़ों की खूब डिमांड है। इस बार जो साडिय़ां आईं है वह काफी अच्छी है।
हिना अरोरा

Posted By: Inextlive