Bareilly: शहर के 25 कराटे प्लेयर्स का सेलेक्शन नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन के लिए हुआ है. 23 से 26 दिसंबर तक चलने वाले इस कॉम्पिटिशन को वल्र्ड स्पोट्र्स कराटे फेडरेशन ऑर्गनाइज करवा रही है.

हम में है दम
फेडरेशन की तरफ से शहर के प्लेयर्स को कराटे सिखा रहे सूरज थापा ने बताया कि नवंबर में नैनीताल में हुए इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में बरेली को 7 गोल्ड मेडल और 3 सिल्वर मेडल मिले थे। गुडग़ांव मेंं हो रहे कॉम्पिटिशन में ऑल ओवर इंडिया से 25 टीम्स पार्टिसिपेट कर रही हैं। इस कॉम्पिटिशन में 13 से 25 साल तक के प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं।


हमारे प्लेयर्स ने इसके लिए काफी मेहनत की है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार और भी ज्यादा गोल्ड मेडल्स जीतेंगे।
-सूरज थापा, कोच


मैं इस कॉम्पिटीशन के लिए काफी एक्साइटेड हूं। पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी फैमिली का और अपने शहर का नाम रोशन कर सकूं।
-रवि किशोर, प्लेयर


मुझे खुद पर और अपने साथी प्लेयर्स पर पूरा भरोसा है कि कोई न कोई तो मेडल जीतेंगे ही। वैसे हमारी नजर तो गोल्ड पर है।
-पूनम कश्यप, प्लेयर

Posted By: Inextlive