Janmashtami 2024: कान्हा के जन्मोत्सव की चहुंओर तैयारियां चल रहीं हैं. मंदिरा से लेकर घरों तक आज कन्हाई जन्मेंगे. इसके लिए मार्केट में खूब खरीदारी हो रही है. मार्केट में कान्हा के वेलकम के लिए कई ऐसे आईटम आए हैं जिनकी कस्टमर्स खूब डिमांड कर रहे हैं.

बरेली (ब्यूरो)। कान्हा के जन्मोत्सव की चहुंओर तैयारियां चल रहीं हैं। मंदिरा से लेकर घरों तक आज कन्हाई जन्मेंगे। इसके लिए मार्केट में खूब खरीदारी हो रही है। मार्केट में कान्हा के वेलकम के लिए कई ऐसे आईटम आए हैं जिनकी कस्टमर्स खूब डिमांड कर रहे हैं। कान्हा के लिए ज्वैलरी शॉप पर भी चांदी के सेट उपलब्ध हैं जो कान्हा के लिए कस्टमर्स खूब खरीद भी रहे हैं। इतना ही नहीं कान्हा के लिए इस बार खिलौने, गेम्स आइटम कैरम, लूडो और चैस की भी खूब खरीद रहे हैं।

चांदी के सेट की डिमांड
जन्माष्टमी से एक दिन पहले संडे को मार्केट में लोगों की खूब भीड़ दिखी। डेली नीडस, श्रंगार, कपड़ा और ज्वैलरी शॉप पर भी आम दिनों की अपेक्षा काफी खरीदारी करते दिखे। ज्वैलरी शॉप पर भगवान के लिए चांदी के आभूषणों का सेट बनाया गया है। पूरा सेट 2500 रुपए से लेकर वजन के अनुसार है। लोग मुकुट माला और बांसुरी लेने के लिए आ रहे हैं। विभिन्न रंगों की पोशाक मौजूद है। लकड़ी के अलावा चांदी के झूले मिल रहे हैं। इसके साथ ही पुष्प, छड़ी, पायल, पगड़ी और तिलक की भी बिक्री हो रही है। इसके साथ अगर कोई कस्टमर्स एक आइटम या फिर दो आइटम जरूरत के हिसाब से खरीदता है तो उसके लिए भी उपलब्ध हैं।

झूला बेडरूम सेटअप
घरों के लिए लड्डू गोपाल के मनोरंजन के लिए छोटे से चैस, लूडो सहित अन्य सामान भक्तों ने खूब खरीदा। पहले लड्डू गोपाल के आराम के लिए जूट लकड़ी के सिंहासन मिलते थे। अब मॉडर्न सोफा कम बेड स्टाइल, बेड कम सिंहासन, झूला बेडरूम सेटअप की मांग अधिक है। इनकी कीमत भी 250 से 15 सौ रुपए तक है। इन आइटम्स की भी मार्केट में खास डिमांड रही। वहीं दुकानदारों का कहना है कि भगवान का जन्मोत्सव के लिए वह हर पल खास तरह से सेलिब्रट करना चाहते हैं।

हर तरह के आइटम
आईटम कीमत
झूला 100 से 1000 रुपए
बांसुरी 5 से 200 रुपए
माला 10 से 500 रुपए
पोशाक 20 से 2000 रुपए
कंगन 5 से 100 रुपए
मूर्ति 200 से 5000 रुपए
मुकुट 20 से 500 रुपए
रत्न जडि़त पोशाक 5000 से 10 हजार


भगवान के लिए चांदी के आभूषणों का सेट बनाया गया है। पूरा सेट 2500 रुपए से लेकर वजन के अनुसार है। लोग मुकुट माला और बांसुरी लेने के लिए आ रहे हैं। विभिन्न रंगों की पोशाक मौजूद है। लकड़ी के अलावा चांदी के झूले मिल रहे हैं। इसके साथ ही पुष्प, छड़ी, पायल, पगड़ी और तिलक की भी बिक्री हो रही है।
संजीव औतार अग्रवाल, ज्वैलर

Posted By: Inextlive