बरेली : हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर भक्तों में उल्लास, मंदिरों में खूब रही धूम
बरेली (ब्यूरो)। हनुमान जी का प्रकटोत्सव सिटी में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर भर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भीड़ लगी रही। भक्तों ने शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ कर हनुमान जी से बल बुद्धि व विद्या की कामना की। इस अवसर पर मंदिरों को फूलमालाओं एवं रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया। सुबह में हनुमान जी की आरती के बाद भक्तों ने दर्शन किए। शहर के बड़ा बाग स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
यह है मान्यता
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। हनुमान जी को छप्पन भोग लगाए गए। केक काटा गया, जिसके बाद हनुमान जी एवं उनके उपरांत श्रद्धालुओं को बधाई दी गई। सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। मंदिर में शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। इसी तरह शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीस व सुंदरकांड का पाठ किया गया। दिन भर मंदिरों में भंडारा चला। मान्यता है कि हनुमान जयंती पर हनुमान जी का पूजन अर्चन विशेष तरीकों से किया जाए तो दुख, दर्द, संकट सरलता से शीघ्र मिट जाते हैं। उनकी पूजा अर्चना करने से रोग, शोक सहजता, से मिट जाते हैं। हनुमान जी अत्यंत मंगलकारी देवता है और इस त्यौहार पर पूजन से सभी भक्तों का मनोरथ परिपूर्ण हुआ। बजरंगबली को चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए कहा जाता है कि हनुमानजी आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं।
हनुमान जयंती पर 1101 प्रतिमा का संकल्प लिया नील कमल पाठक ने हनुमान जी की दो प्रतिमाओं की स्थापना की। एक प्रतिमा की स्थापना शहर के मंदिर में की गई जबकि दूसरी पीलीभीत विधान से की गई। विधि विधान के साथ दोनो मंदिरों में कार्यक्रम संपन्न हुए। नील कमल ने बताया कि उन्होंने हनुमान जी की 1101 प्रतिमाओं का संकल्प ले रखा है। जिसके तहत यह प्रतिमा स्थापित करा रहे है। इस दौरान विमलेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रणव शर्मा, सतीश अरोड़ा उपस्थित रहे।
अब आगे का लक्ष्य
हरि मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह मंदिर में बजरंग बली के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाया गया। महिला संकीर्तन मंडल की ओर से बिगड़ी बने न हनुमान के बिना राम न मिलेंगे हनुमान के बिना, राम नाम के जपने से ही बन जाते बिगड़े काम, आदि भजन गाए।
सुंदरकांड का पाठ
प्राचीन काली देवी मंदिर चाहबाई की ओर से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में शाम को सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। महाआरती के बाद श्रृंगार किया गया। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने दीप प्रज्जवलित किए। दिन भर मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान राजीव शर्मा, ङ्क्षहमाशु जौहरी, मनोज देवल, ज्ञान प्रकाश, अमित श्रीवास्तव, शिव मोहन, प्रेम कुमार श्रीवास्वत, ङ्क्षरकू, विनय, पंकज देवल, शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।