बरेली: स्कूल में मनाई गई जन्माष्टमी
बरेली (ब्यूरो)। मदर्स पब्लिक स्कूल में सैटरडे को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जन्माष्टमी को मनाने के लिए कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा दो के छात्र-छात्राएं बहुत प्रसन्न नजर आ रहे थे। सर्वप्रथम &नंद के आनंद भयो&य गीत पर आख्या, स्वारगिनी, कीर्ति, अमायरा, वान्या आदि ने गोपियां बनकर नृत्य किया जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। आराध्या राठौर राधा व सौम्य कृष्ण बने व बासुदेव का अभिनय रिषभ ने किया। जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल ममता गंगवार ने सभी छात्र-छात्राओं को श्री कृष्ण के जीवन पर चलने की प्रेरणा दी।
कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में जीते पुरस्कारस्टेडियम रोड स्थित कैम्ब्रेज स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए श्री कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सैटरडे को हुआ। इसमें कक्षा प्री-नर्सरी से केजी तक के छात्र-छात्राओं ने कृष्ण के विभिन्न बाल स्वरूपों के वेश धारण करके मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए। प्री-नर्सरी कक्षा में छात्रा दित्या गौतम ने प्रथम, अथर्व पटेल ने द्वितीय तथा फबिहा कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी में छात्रा अयन्तिका पटेल ने प्रथम, शुभांश प्रताप सिंह ने द्वितीय तथा आरूष मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा केजी में छात्रा वानिया सोहराब ने प्रथम, मनवय भाटिया ने द्वितीय तथा गंगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में शैक्षणिक प्रमुख नीति गुप्ता रहीं। मुख्य अतिथि ईं। देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रशंसा की। प्रबन्ध निदेशक डॉ। केए वाष्र्णेय ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मिथलेश वाष्र्णेय, प्रबन्ध समिति के सदस्य डॉ। बीरेन्द्र कुमार वर्मा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। नवनीत कृष्ण वार्ष्णेय, डॉ। प्रतीक्षा वाष्र्णेय, साधना चौहान, मान्सी अरोरा, हिमांशी सक्सेना, प्रिया खण्डूजा, रिम्पी सक्सेना, संदीप कुमार, प्रियंका पाराशरी, हेमा कश्यप, शिवांगी सक्सेना, पियूष सिंह, हेमलता सक्सेना, प्रियांगी मिश्रा, अवधेश सक्सेना, ज्ञानेश्वर आचार्य आदि का विशेष सहयोग रहा।