बरेली कहीं पेयजल के लिए तरसे तो कहीं किया जा रहा बर्बाद
बरेली (ब्यूरो)। दीपावली पर जहां नगर आयुक्त और मेयर पेयजल सप्लाई और स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के वादा कर रहे हैं तो वहीं आठ दिन से चोर कॉलोनियों में पानी को लोग परेशान हो रहे हैं। शहर के पवन विहार पार्क के सामने आठ दिन से पेयजल की लाइन फटने से पानी नाली में बह रहा है। जबकि इस पानी के नाली में बहने से पवन विहार, हरुनगला, क्रिस्टल कॉलोनी और शिव शक्ति स्टेट में पेयजल के लिए लोग घरों में परेशान हो रहे हैँ। कई लोगों ने टोल फ्री नम्बर पर शिकायत भी की लेकिन कोई लाभ नहीं मिला है। इसके साथ ही इस एरिया में सप्लाई होने वाले लोग पानी के लिए फेस्टिव के समय मुश्किल में हैँ।
बर्बाद हो रहा पीने का पानी
पवन विहार निवासी अमन सिंह ने बताया कि पानी की मेन पाइप लाइन पार्क के सामने पिछले आठ दिनों से फटी पड़ी है। यहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा हैै। वहीं पानी की सप्लाई न होने से सैकड़ों परिवार प्रभावित है। यहां लोगों को पानी न मिलने से खाने से लेकर अन्य दैनिक क्रियाएं भी नहीं हो रही हैं।
अक्सर होती है लीकेज
पीलीभीत बाईपास रोड के बीसलपुर रोड स्थित क्रिस्टल कॉलोनी, शिव शक्ति स्टेट में भी इसी सप्ताह पाइप लाइन फट गई थी। जिसको कई दिनों तक ठीक किया गया। लाइन तो ठीक कर दी गई लेकिन अभी तक घरों में पेयजल नहीं पहुंच रहा है। इससे स्थानीय निवासियों की समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी तरह पवन विहार में भी पानी की पाइप लाइन अक्सर फट जाती है। जिस कारण सिर्फ पवन विहार ही नहीं उसके आसपास के एरिया की कॉलोनियों में भी इसका असर दिखता है।
आम दिनों में होने वाली समस्या अब फेस्टिव के कारण और भी गंभीर हो गई है। हर कोई इस समय अपने अपने घरों में कुछ न कुछ करने के लिए पानी की जरूरत तलाशता है। लेकिन पानी नहीं मिलने के कारण लोगों को मुश्किल हो रही है। फेस्टिव में लोगों के घरों में मेहमानों का भी आनाजाना बढ़ा है जिस कारण ये समस्या लोगों को अधिक हो रही है।
---- वर्जन
आठ दिन से पानी की सप्लाई बंद है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। प्रशासन की धीमी प्रक्रिया से हम बहुत परेशान है.त्योहार के समय साफ सफाई तक नहीं कर पा रहे।
-संकेत पाठक
पीने और खाने के लिए तक पानी नहीं है पानी खरीद कर लाना होता है तब खाना बनता है। बहुत समस्या हो रही है। कॉलेज 4 दिन से कॉलेज नहीं गया हूं।
-आशीष सिंह
-दीपेंन्द्रेेे मित्रा हमें पाइप लाइन फटने की जानकारी नहीं मिली। जेई को भेजकर वहां की स्थिति जांचने के बाद मरम्मत कार्य शुरु कराया जाएगा।
ईश्वर सिंह, एई जलकल विभाग