सिटी में नहीं थम रहा क्राइम अगेंस्ट वीमेन

किसी के साथ फोन पर छेड़खानी तो किसी के साथ रेप

BAREILLY: निर्भया कांड के बाद बदायूं में दो चचेरी बहनों के साथ रेप और हत्या की घटना ने देश में एक बार फिर वीमेन सिक्योरिटी पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे देश की महिलाएं जहां सन्न हैं वहीं सिटी की महिलाएं भी खुद को अनसेफ फील कर रहीं हैं। बाहर हो या फिर घर हर जगह जाने कितनी 'दामिनियों' को दरिंदों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी के पुलिस ऑफिसर्स महिलाओं को पूरी सिक्योरिटी देने की बातें करते हैं, लेकिन एक ही दिन में क्राइम अगेंस्ट वीमेन के कई मामले सारी हकीकत को खुद ही बयां कर देते हैं।

NRI की मेड के साथ छेड़खानी

बरेली के एक एनआरआई की मेड के साथ फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करने का मामला सामने आया है। एनआरआई ने यूपी पुलिस की वेबसाइट के क्राइम अगेंस्ट ऑफ वूमेन सर्विस में ऑनलाइन शिकायत की है। एनआरआई ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसकी मेड को कोई कॉल कर परेशान कर रहा है। वह अपना नाम राहुल बताता है और लड़की से कहता है वह उसके बारे में सब कुछ जानता है। मेड के बताने पर उन्होंने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। उन्होंने खुद भी उस कॉलर को फोन कर समझाया लेकिन वह नहीं माना ।

बहेड़ी में युवती की मिली लाश

बहेड़ी में सैटरडे एडापुरा गांव के जंगल में ख्0 साल की युवती की लाश मिली है। लाश गन्ने के खेत में मिली है। युवती का शरीर अ‌र्द्धनग्न अवस्था में पड़ा था। युवती की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा व शरीर जलाने का प्रयास किया गया। सैटरडे को जब एक बच्चा मक्का की कटाई करने गया तो उसने खेत में लाश पड़ी दिखी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि युवती की रेप के बाद हत्या की गई है। ये साफ है कि लाश रात में ही खेत में डाली गई है क्योंकि फ्राइडे को खेत की खुदाई हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली एरिया से लड़की गायब

कोतवाली एरिया से एक लड़की फ्राइडे शाम से अचानक लापता हो गई है। लड़की के पिता सिंचाई विभाग में कर्मचारी हैं। लड़की कोतवाली थाना के पास ही एक सर्विस सेंटर में काम करती थी। वह डेली शाम को म् बजे अपने पिता के साथ घर जाती थी। फ्राइडे को पिता के ना आने से वह ऑटो से घर जाने के लिए निकली थी। लड़की के पिता ने बताया कि फोन पर बेटी ने आूटो में बैठने और घर आने की बात कही थी। आधे घंटे बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने दोबारा फोन किया लेकिन तब से उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है। एसएचओ कोतवाली ने मामले में कार्रवाइर्1 का आश्वासन दिया है।

रेप में की सिर्फ क्भ्क् की कार्रवाई

कोतवाली एरिया की रहने वाली एक महिला ने पुलिस पर रेप के प्रयास में सिर्फ क्भ्क् की कार्रवाई का आरोप लगाया है। सैटरडे को महिला ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। सीओ ट्रैफिक नरेश अग्रवाल ने कोतवाली एसएचओ को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। महिला मठकी चौकी एरिया में रहती है। महिला का आरोप है कि ख्9 मई को उसके जेठ ने उसके साथ रेप किया। जेठ ने शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। रात में महिला अपने पति के साथ मठ चौकी में शिकायत करने गई तो पुलिस ने जेठ के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय आरोपी जेठ के साथ उसके ही पति को क्भ्क् की कार्रवाई कर जेल भेज दिया। महिला का आरोप है कि फ्0 मई को जब पति जमानत पर घर वापस पहुंचा तो एक बार फिर से उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

निर्भया एप से होंगी 'निर्भय'

यूपी पुलिस ने महिलाओं की सिक्योरिटी के लिए क्राइम अगेंस्ट वूमेन के बाद एक और नया कदम उठाया है। जल्द ही पूरे यूपी में निर्भया नाम से एप लांच किया जाएगा। अभी एप नोएडा में पायलेट प्रोजेक्ट के नाम से चलाया गया है। इसे निर्भया एट द रेट नोएडा नाम दिया गया है। इस एप के जरिए महिलाओं की शिकायत एप के जरिए सीधे पुलिस के पास पहुंच जाएगी और पुलिस मौके पर पहुंचकर उसकी हेल्प करेगी। यूपी पुलिस के आईजी टेक्निकल सर्विस संदीप साल्के ने बताया कि अभी नोएडा में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर एप की शुरुआत की गई है। जल्द ही इसे पूरे यूपी में लांच किया जाएगा।

Posted By: Inextlive