-केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और डीआरएम मुरादाबाद करेंगे उदघाटन

BAREILLY: बरेली से मध्यप्रदेश की दूरी को कम करने के लिए नॉर्दर्न रेलवे की ओर से पहली ट्रेन वेडनसडे को रवाना की जा रही है। क्ब्फ्ख्0 बरेली-इंदौर वीकली एक्सप्रेस हर वेडनसडे को बरेली जंक्शन से मध्य प्रदेश को रवाना होगी। वेडनसडे को केन्द्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार इस ट्रेन को सुबह क्0:ब्0 बजे हरी झंडी दिखाकर इसके पहले सफर के लिए रवाना करेंगे। डीआरएम मुरादाबाद सुधीर अग्रवाल भी उदघाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे। यह ट्रेन हर वेडनसडे सुबह क्0:ब्0 बजे जंक्शन से छूटकर अलीगढ़ शाम ब् बजे, आगरा सिटी म्:ख्भ् बजे, ग्वालियर में 8:भ्भ् बजे, झांसी रात क्0:फ्0 बजे, अगले दिन थर्सडे को भोपाल सुबह ब्:ख्भ् बजे, उज्जैन 7 बजे व इंदौर दोपहर क्.ख्0 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन उसी दिन दोपहर फ्:फ्0 बजे बरेली के लिए रवाना होगी।

दादर बनेगी इंदौर एक्सप्रेस

रेलवे की ओर से इस ट्रेन के शुरू होने से रुहेलखंड व उत्तराखंड के हजारों पैसेंजर्स अब मध्यप्रदेश के उज्जैन, झांसी, ग्वालियर और इंदौर सीधे पहुंच सकेंगे। इससे पहले पैसेंजर्स को मथुरा जंक्शन पहुंचकर वहां से मध्यप्रदेश के लिए ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। हर वेडनसडे को रवाना होने वाली यह गाड़ी का इंजन व सारे कोच दादर एक्सप्रेस रहेगी। दादर एक्सप्रेस हर सैटरडे जंक्शन से छूटकर मुंबई के सीएसटी टर्मिनल पहुंचती है और ट्यूजडे को वापस जंक्शन पहुंचती है।

वैष्णोदेवी के लिए स्पेशल ट्रेन

वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों को रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। रेलवे हेडक्र्वाटर की ओर से देवी दर्शन जाने वालों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भ् अक्टूबर से भ् नवंबर तक चलाई जा रही है। कटरा से कामाख्या जाने वाली यह स्पेशल वीकली ट्रेन बरेली व मुरादाबाद स्टॉपेज पर भी ठहरेगी। 0भ्म्भ्भ् स्पेशल ट्रेन हर संडे को कामाख्या से सुबह क्0:ब्भ् बजे छूटकर अगले दिन मंडे रात क्क्:भ्0 बजे बरेली और तीसरे दिन ट्यूजडे को दोपहर फ्:भ्भ् बजे कटरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में 0भ्म्भ्म् हर वेडनसडे को कटरा से सुबह फ्:ब्भ् बजे छूटकर शाम 7:ब्0 बजे बरेली जंक्शन होते हुए तीसरे दिन फ्राइडे को दोपहर क्ख्:फ्0 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

Posted By: Inextlive