Janlokpal bill...Anna on the way
Christmas पर भी अन्ना जमाएंगे रंगफर्ज करें न्यूज की सुर्खियों में छाये अन्ना आपके गली मुहल्ले में करप्शन के प्रति जागरूक करने पहुंचे और वो भी सेंटा क्लाउज के वेश में तो आपका रिस्पोंस कैसा रहेगा। यकीनन आप सेंटा बने अन्ना से जरूर मिलना चाहेंगे। गंगापुर में संडे को ऑर्गनाइज इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर कमेटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया। सेंटा क्लाउज के वेश में अन्ना लोकपाल बिल के बारे में लोगों को समझाते नजर आएंगे। अन्ना के सपोर्ट में 20 से 26 तक डिफरेंट एरियाज में मीटिंग, नुक्कड़ सभाएं और 27 को चौकी चौराहे पर अनशन होगा। अन्ना के साथ सैकड़ों बरेलियंस
27 दिसम्बर को अनशन के लिए टीम अन्ना ने कमर कस ली है। संडे को कोर कमेटी के मेंबर्स ने आंदोलन को वीकली करने का प्लान रिवील किया. संडे की दोपहर को इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर कमेटी की मीटिंग गंगापुर में हुई। मीटिंग में तय हुआ कि अनशन से पहले जागरुकता अभियान चलाया जाए। शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी मीटिंग कर जनलोकपाल विधेयक के बारे में बताया जाएगा। राजेंद्रनगर, कैंट और रामपुर गार्डन क्षेत्र में मीटिंग होगी। 24 दिसम्बर को ऑटो यूनियन के सहयोग से रैली निकाली जाएगी। इस बार खास बात ये भी होगी की लोगों को एंटी करप्शन मुहिम के प्रति जागरुक करने के लिए सेंटा के रूप में अन्ना का सहयोग भी लिया जाएगा। जिला कोऑर्डिनेटर संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि 27 को चौकी चौराहा स्थित गांधी मूर्ति के सामने अनशन करेंगे। यहां यूथ द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी शलभ शर्मा और रोहित अग्रवाल को दी गई है। 28 को मुशायरा भी ऑर्गनाइज होगा, जिसमें एंटी करप्शन पोयम्स पेश की जाएंगी।सेंटा के रूप में अन्ना
इंडिया अगेंस्ट करप्शन की कोर कमेटी इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन को ध्यान में रख कर कुछ नए कदम उठाने जा रही है। इस बार एंटी करप्शन मुहिम के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सेंटा रूपी अन्ना का सहारा लिया जाएगा। इस बार क्रिसमस के मौके पर सेंटा अन्ना हजारे के रूप में आएंगे। इण्डिया अगेंस्ट करप्शन के म्यूजिक प्रभारी शलभ शर्मा ने बताया कि इस बार हम अन्ना को सेंटा बनाकर जनता के बीच ले जाएंगे। इस बार अन्ना पब्लिक के बीच जाएंगे तो जिंगल बैल की बजाय यूथ का एंथम बन चुका सांग अन्नावेरी डी भी बजाया जाएगा। अन्ना के साथ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता सभी कॉलेज और पब्लिक प्लेस पर जाकर रॉक कांसर्ट ऑर्गनाइज करेंगे। इससे अन्ना के आंदोलन को सपोर्ट मिलेगा और बरेली में एक स्वस्थ जन लोकपाल बिल बनाने के लिए माहौल तैयार होगा। इस बार सैंटा रूपी अन्ना लोगों को जनलोकपाल बिल और उसके फायदे सैंटा के बैग से निकालकर बांटेंगे। इस बार आंदोलन पिछली बार से भी जोरदार बनाने की तैयारी की जा रही है। पब्लिक के बीच अन्ना को ले जाने से आंदोलन की तैयारियों को सपोर्ट भी मिलेगा। मीटिंग में डा.खालिद जिलानी, यशपाल सिंह, मयंक अग्रवाल, राजनरायन गुप्ता, हरचरन लाल, अतुल गौड़, प्रीती शर्मा, रानी देवी आदि मौजूद थे। मंच पर दिखा यीशु का जन्मकरगैना स्थित विल्विरी चर्च में संडे को क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने यीशू मसीह के जन्म पर आधारित प्ले का मंच किया। कार्यक्रम में पादरी जीतू ने बताया कि प्रभु यीशू का जन्म मानव जाति के उद्धार के लिए हुआ था। उन्होंने बताया कि जब मानव जाति कलयुग में जीवन बिता रही थी तभी यीशू मसीह का जन्म हुआ। उन्होंने कहा कि सिर्फ यीशू ही है जो सारे पापों से मुक्ति दिलाता है। कार्यक्रम में मौजूद सिस्टर्स ने क्रिसमस सांग गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर दिनेश मेनू, एडवोकेट माइकल, मेनन रगेरिया समेत कई लोग मौजूद थे। नाटक का हुआ मंचन
सुभाषनगर स्थित मेथोडिस्ट चर्च में संडे को क्रिसमस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संडे को स्कूल तथा एमवाईएफ के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. बच्चों ने प्रभु यीशू के जन्म पर आधारित शांति का राजकुमार प्ले का मंचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेवरेंट अनुज मैसी ने की। आयोजन की स्टार्टिंग संडे वर्शिप से हुई। इस मौके पर वाइट गिफ्ट सैरेमनी का भी आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बड़चढ़कर पार्टिसिपेट किया। कार्यक्रम का संचालन सुनीता सिंह ने किया। इस मौके पर अनीता राज, रेवरेंट अजीत पॉल, विमल सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।