सोने और चांदी के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. इसी बीच एक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि लोग नया गोल्ड तो खरीद रहे हैं लेकिन उसे खरीदने के लिए अपना पुराना गोल्ड एक्सचेंज कर रहे हैं.

बरेली (ब्यूरो)। सोने और चांदी के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। इसी बीच एक ट्रेंड काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि लोग नया गोल्ड तो खरीद रहे हैं, लेकिन उसे खरीदने के लिए अपना पुराना गोल्ड एक्सचेंज कर रहे हैं। किसी भी फं क्शन जैसे शादी, पार्टी आदि में जहां महिलाएं पहले हैवी ज्वेलरी खरीदती या पहन कर जाती थी। वहीं अब उन्हें इसके लिए भी काफी सोचना पड़ता है। यही एक वजह है कि अब लोगों का रुख लाइट वेट की तरफ ज्यादा बढ़ रहा है। लोग लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पहनना पसंद कर रहे हैं। 24 कैरट गोल्ड की कीमत 72 हजार पहुंच गई है। वहीं चांदी 80 हजार प्रति किलो है। लोग 22 कैरट के बदले अब 18 कैरट सोने की ज्वेलरी से काम चला रहे हैं। इससे वे अपने मनपसंद सामान भी खरीद लेते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होते।

इन ज्वेलरी की ज्यादा डिमांड
-पीकॉक डिजाइन
-लाइट वेट ज्वेलरी
-फ्यूजन रोज गोल्ड
-कस्टमाइज ज्वेलरी

सोने के भाव
-24 कैरट 72 हजार रुपए
-22 कैरट 66,240 रुपए
-18 कैरट 54,720 रुपए

चांदी के भाव
-प्रति किग्रा 82 हजार रुपए
-चांदी का सिक्का वेट पर डिपेंड करता है

भा रही लाइट वेट ज्वेलरी
लोगों को लाइट वेट ज्वेलरी खूब भा रही है। ज्वेलर्स का कहना है कि वैसे तो लोगों महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में लोग 22 कैरट के सोने की ज्वेलरी खरीदने के बदले अब 18 कैरेट की गोल्ड आइटम खरीदना ज्यादा प्रीफर कर रहे हैैं। लोगों की जेब टाइट होने से अब लोग शॉप पर जाकर लाइट वेट या मिक्स फ्यूजन गोल्ड ही मांगते हैैं।

बाजार भी हुआ काफी प्रभावित
पहले जहां लोग बड़ी मात्रा में गोल्ड के आइटम खरीदते थे और चाहते थे कि ठोस गोल्ड का सामान खरीदें, लेकिन आज के टाइम पर मार्केट काफी प्रभावित दिख रहा है। लोगों ने अब वेट के साथ समझौता करना शुरू कर दिया हैैं। ज्वेलरी की खरीदारी में अब लोग काफी सोच-समझ कर कर रहे हैैं।

सोने में होता है फर्क
ज्वेलर्स के अनुसार 24 कैरेट सोना सबसे बेहतर और शुद्ध सोना होता है। 24 कैरट में 99.9 प्रतिशत सोने की मात्रा रहती है। वहीं 22 कैरट में 91.6 प्रतिशत सोना होता है। बाकी 8.33 प्रतिशत दूसरे धातु होते हैैं। जैसे कि चांदी, निकल, जिंक। अगर बात 18 कैरेट कि की जाए तो 75 प्रतिशत सोना और बाकी चांदी, तांबा जैसी अन्य धातुएं शामिल होती हैं।

72 हजार में सोना
इस बार अक्षय तृतीया के पर्व पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृ पा रहेगी। अभय तृतीया के दिन सोने के जेवर खरीदने का विशेष महत्व होता है, जो भी आज के दिन सोना या सोने के बने जेवर खरीदता है। उस व्यक्ति के जीवन हमेशा मां लक्ष्मी अभय हो अभय करते है। हमेशा घर पर सोने चांदी के भंडार भरे रहते है और इस बार तो बड़ी गिरावट हुई है, जो सोना 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था, वह अब वह 72 हजार पर पहुंच गया है।


लोग अब लाइट वेट ज्वेलरी, फ्यूजन रोज गोल्ड, पीकॉक प्रिंट ज्यादा पसंद कर रहे हैैं। हमारे यहां पर लोग कई तरह के कस्टमाइज ज्वेलरी बनवाने के लिए पहुंचते हैैं, जो काफी सस्ते में बन जाते हैं।
- शौर्य गोयल, आरपी ज्वेलर्स


हमारे यहां पर नए डिजाइन का विशाल संग्रह है, जिसका मेकिंग चार्ज काफी कम है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में हमारे यहां पर जरूर आएं।
- अभिलाष वर्मा, सीताराम ज्वेलर्स

Posted By: Inextlive