- 2,995 फ्रंटलाइन वर्करों ने लगवाया कोरोना का टीका

- 34 सेशन में दूसरे चरण के तहत होना था वैक्सीनेशन

- 3,992 कर्मचारी वैक्सीनेशन के लिए थे रजिस्टर्ड

बरेली : कोविड वैक्सीनेशन में सेकंड फेज के तहत 2,995 कर्मचारियों ने टीकाकरण कराया। गुरुवार को वैक्सीनेशन के लिए 34 सेशन में 2,995 फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण के लिए पंजीकृत थे। इस लिहाज से 76.36 फीसद लोगों ने पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन का जायजा भी लिया।

75 फीसद से कम वैक्सीनेशन वाले केंद्र

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

यूपीएचसी सिविल लाइंस 285 124 43.51

पीएचसी फतेहगंज पूर्वी 136 63 46.32

जिला अस्पताल 182 93 51.10

मिशन हॉस्पिटल 152 80 52.63

सीएचसी फरीदपुर 122 67 54.92

थाना बारादरी 141 81 57.45

पीएचसी सेंथल 109 68 62.39

सीएचसी नवाबगंज 336 221 65.77

आइवीआरआइ बरेली 143 95 66.43

सीएचसी बहेड़ी 187 131 70.05

सीएचसी आंवला 111 79 71.17

केंद्र, जहां 75 फीसद से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

थाना प्रेमनगर 115 87 75.65

पीएचसी कुआडांडा 57 48 84.21

पुलिस लाइन चौपुला 375 319 85.07

पीएचसी शेरगढ़ 167 146 87.43

नगर पंचायत रिठौरा 56 49 87.50

रोहिलखंड मेडिकल 696 615 88.36

पीएचसी मझगवां 133 126 94.74

इन चार केंद्रों पर 100 फीसद से ज्यादा वैक्सीनेशन

केंद्र लक्ष्य वैक्सीनेशन फीसद

सीएचसी मीरगंज 118 128 108.47

यूपीएचसी स्वालेनगर 80 87 108.75

पीएसी 159 190 119.50

पीएचसी भोजीपुरा 62 98 158.06

वर्जन।

जिले में लगभग सभी जगह बेहतर वैक्सीनेशन हुआ है। गुरुवार को हुए वैक्सीनेशन मे एक भी एईएफआइ केस नहीं मिला है।

- डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली

- 3992 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का था लक्ष्य

- 39 सेशन में जिले के 23 सेंटर्स पर हुआ कोविड वैक्सीनेशन

दूसरे चरण के वैक्सीनेशन में जहां बरेली का ग्राफ लगातार घट रहा था लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट की सूझबूझ के चलते थर्सडे को वैक्सीनेशन के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हो गई। जिससे हेल्थ अफसरों के चेहरे पर काफी राहत नजर आई। थर्सडे को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से 3922 फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष 2995 को कोविड वैक्सीन लगाई गई।

जिले के 23 सेंटर्स पर हुआ वैक्सीनेशन

हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से थर्सडे को 23 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया गया, इस दौरान 39 सेशन आयोजित किए गए। सीएमओ, एसीएमओ समेत अन्य उच्चाधिकारियों ने सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक टीकाकरण बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।

इतना फीसदी हुआ वैक्सीनेशन

हेल्थ अफसर के अनुसार पहले चरण में जहां प्रदेश में बरेली वैक्सीनेशन की रैंकिंग में 6वें स्थान पर काबिज था। लेकिन दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत से ही यह ग्राफ घटता चला गया। हालांकि अभी बरेली 19 स्थान पर काबिज हैं दूसरे चरण जारी होने पर जहां 60 से 63 फीसदी तक वैक्सीनेशन हो रहा था लेकिन थर्सडे को यह ग्राफ 76.36 तक पहुंच गया।

थर्सडे को जिले के 23 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हुआ। हालांकि वैक्सीनेशन में बरेली की स्थिति प्रदेश में सम्मान जनक है। दूसरे चरण में थर्सडे को वैक्सीनेशन के ग्राफ में भी सुधार हुआ है।

डॉ। एसके गर्ग, सीएमओ

Posted By: Inextlive