दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से हर साल आयोजित होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इस टेस्ट के 11वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में स्टूडेंट््स कर सकते हैं.

बरेली (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से हर साल आयोजित होने वाले इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इस टेस्ट के 11वें सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में स्टूडेंट््स कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही इस टेस्ट में पार्टिसिपेट कर पाएंगे। इस टेस्ट के माध्यम से पेरेंट्स अपने बच्चों की रुचि और आईक्यू लेवल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

5वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को मौका
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में क्लास 5वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने स्कूल में ही रजिस्ट्रेशन फार्म उपलब्ध हो जाएंगे। फार्म कैसे फिल करना है, यह जानकारी उनको स्कूल टीचर और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम के माध्यम से दी जाएगी। स्टूडेंट्स अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो वह वेबसाइट और क्यूआर कोड के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

फीस जमा करना जरूरी
इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को 150 रुपए फार्म फीस के जमा करने होंगे। यह फीस वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में जमा कर सकते हैं। इसके बाद ही स्टूडेंट्स को इस टेस्ट में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा।

कन्फ्यूजन होता है दूर
बच्चों से यह पूछना कि बड़े होकर क्या बनोगे उन्हें कभी-कभी परेशानी में भी डाल देता है। डॉक्टर बन जाओ, इंजीनियर बनो या फिर पड़ोसी के बच्चे डॉक्टर बन गए। ऐसी बातें अगर सहज महौल में भी पूछी जाएं या कही जाएं तो भी बच्चे परेशान हो जाते हैं। उनके माइंड में एक प्रेशर क्रिएट हो सकता है। आईआईटी पेरेंट्स की इन सभी कंफ्यूजन को दूर करने में मदद करता है। उनके लिए आईआईटी के माध्यम से बच्चे की रुचि की जानकारी मिल जाती है। इसके बाद आगे चलकर वह उसी फील्ड में कॅरियर बना सकता है 1

इंटेलिजेंस की मिलती है जानकारी
हर स्टूडेंट्स का आईक्यू लेवल और उसका इंटरेस्ट अलग-अलग होता है। अगर उसे ध्यान में रखते हुए कॅरियर की प्लानिंग की जाए तो सक्सेस की संभावना बढ़ जाती है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के सभी पार्ट इन्हीं पर आधारित है। इस टेस्ट का रिजल्ट स्टूडेंट्स को उसके इंटेलिजेंस के बारे में भी बेहतर तरीके से वाकिफ कराता है।


आईआईटी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की तरफ से हर वर्ष आयोजित होता है। आईआईटी का इस बार सीजन 11 आयोजित हो रहा है। यह टेस्ट स्टूडेंट्स को काफी जानकारी देता है। इस टेस्ट के बाद स्टूडेंट्स का काफी कंफ्यूृजन दूर हो जाता है।
आरएल सिंह, प्रिंसिपल, एमवीएम
-इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट से स्टूडेंट्स को कॅरियर की राह चुनने में काफी मदद मिलती है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतर प्लेटफार्म देता है। इससे उन्हें अपने रुचि के बारे में जानकारी मिलती है। स्टूडेंट्स को इसमें पार्टिसिपेट करना चाहिए।
अविनाश सक्सेना, टीचर, डीपीएस

Posted By: Inextlive