बरेली : वोट के लिए चाहिïए वाहïन तो घर बैठे करें आवेदन
बरेली (ब्यूरो)।
लोकसभा में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन सभी तरह की तैयारियां कर रहा है। अगर आपके घर में कोई दिव्यांग या फिर 85 साल से अधिक उम्र का बुजुर्ग है, तो मतदान के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए एक नहीं दो-दो सुविधाएं शुरू की गईं है। एक तो घर बैठे ही उनका वोट पोस्टल बैलेट के माध्यम से डलवा सकते हैैं, वहीं ट्रांसपोर्टेशन की भी फैसिलिटी मिल सकती है। सिर्फ इसके लिए सक्षम एप के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसके बाद जिला प्रशासन की टीमें आपसे खुद संपर्क करके ट्रांसपोर्टेशन व्यवस्था करेंगी। तत्काल सुविधा भी मिलेगीचुनाव आयोग की ओर से पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि दिव्यांगजन और 85 साल से ऊपर के बुजुर्गों को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसके मद्देनजर ही जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से टीमों का गठन किया जा चुका है। जो दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की लिस्ट तैयार करेंगी। इसके साथ ही सक्षम एप के माध्यम से आने वाले आवेदनों के आधार पर भी तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
लगातार होगी मॉनीटरिंगजिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से सक्षम एप के माध्यम से आने वाले हर एक आवेदन की प्रॉपर मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे आवेदक को हर हाल में उसके द्वारा मांगी गई सुविधा समय से मिल सके। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित हो सके कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से उसका वोट पड़ा या नहीं।
मददगार बनेंगी मोहल्ला समितियां अगर किसी मोहल्ले में कोई ऐसा दिव्यांग या बुजुर्ग है, जिसके घर में कोई दूसरा सदस्य नहीं है तो ऐसी कंडीशन में मोहल्ला समितियों की ओर से उनकी मदद की जाएगी और सक्षम एप के माध्यम से आवेदन करवाया जाएगा। जिला प्रशासन की टीमों की ओर से मोहल्ला समितियों को सक्षम एप के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे उन्हें आवेदन कराने में कोई समस्या न आए। सक्षम एप से मिलेंगी सुविधाएं । पिक एंड ड्रॉप की सुविधा। व्हील चेयर के लिए आवेदन
। असिस्टेंट की मांग
। माइग्रेशन के लिए आवेदन
। बूथ लोकेटर की सुविधा
। पोलिंग स्टेशन के बारे में जानकारी
। कंपलेन दर्ज कराने संबंधी
ऑप्शन फैक्ट एंड फिगर
20330 85 प्लस वोटर
28586 दिव्यांग वोटर