तहसीलदार की सुरक्षा ड्यूटी में लगे दो होमगार्डों ने थाने के चौकीदार को लात घूंसों और रायफल की बटों से खूब पीटा. उन्होंने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए.


बरेली (ब्यूरो)। तहसीलदार की सुरक्षा ड्यूटी में लगे दो होमगार्डों ने थाने के चौकीदार को लात घूंसों और रायफल की बटों से खूब पीटा। उन्होंने उससे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। आनन फानन में चौकीदार की ओर से होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी चौकीदारों का शांति भंग में चालान कर दिया।
कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला निवासी वीरेन्द्र धानुक थाने के चौकीदार हैं। मंगलवार को वह तहसील से अपनी भूमि की खतौनी निकलवाने के लिए गए थे। तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के सामने कुछ लोग आपस में चुनाव के वोटों की हार जीत को लेकर चर्चा कर रहे थे। वहां तहसीलदार की सुरक्षा ड्यूटी में लगे होमगार्ड रामपाल व वीरपाल भी खड़े हुए थे। वहां लोगों को खड़ा देख चौकीदार वीरेन्द्र भी वहां खड़े हो गए। चौकीदार का आरोप था कि दोनों होमगार्ड गाली गलौज कर उनसे कहने लगे कि सरकार का राशन, किसान सम्मान निधि लेते और वोट नहीं देते हो। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उन दोनों होमगार्डों ने उन्हें जमीन पर गिरा कर उनके सिर के ऊपर अपना जूता रख उन्हें लात घूंसों और रायफल की बटों से खूब पीटा था। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए। आनन फानन में पुलिस ने चौकीदार की ओर से मुकदमा दर्ज कर उन दोनों को पकड़ उनका शांति भंग में चालान कर दिया।

Posted By: Inextlive