महाषष्टी को बंगाली समाज की तरफ से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ. पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की पूजा अर्चन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे. शहर के जंक्शन के पास मनोरंजन सदन कैंट और रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी सहित अन्य एरिया में पंडाल में पूजा अर्चन हुई. दिन भर श्रद्धालुओं का पहुंचते रहे शाम को पंडाल में अलग-अलग पंडाल में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसके बाद पूजा आरती हुई.

बरेली (ब्यूरो)। महाषष्टी को बंगाली समाज की तरफ से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ। पंडाल में विराजमान मां दुर्गा की पूजा अर्चन के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। शहर के जंक्शन के पास मनोरंजन सदन, कैंट और रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी सहित अन्य एरिया में पंडाल में पूजा अर्चन हुई। दिन भर श्रद्धालुओं का पहुंचते रहे शाम को पंडाल में अलग-अलग पंडाल में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके बाद पूजा आरती हुई।

रामपुर गार्डन में दुर्गाबाड़ी
शहर के रामपुर गार्डन स्थित दुर्गाबाड़ी में महाषष्टी को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शाम को सात बजे मां का आमंत्रण, अधिवास और पूजा हुई। साढ़े सात बजे से आंनद मेले का आयोजन हुआ। इसमें महिलाएं अपने अपने घरों से स्पेशल व्यंजन बनाकर लेकर आई। उसे आंनद मेले में लगाया गया। इसका लोगों ने खूब आंनद लिया। इसके बाद इंटरटेनमेंट कार्यक्रम भी रात नौ बजे तक हुआ। दुर्गाबाड़ी बंगाली समाज के अमलेंदु दत्ता, शुभेंदु दत्ता, श्यामल गुहा पटटादार, देवाशीश दत्ता, डॉ। सुजोय मुखर्जी, कल्यान दास, पुरोहित शिवास चटर्जी, अंशुमान भटटाचार्य और रविन्द्र राय आदि मौजूद रहे। रविन्द्र राय ने बताया दुर्गाबाड़ी में 10 अक्टूबर को महासप्तमी पर सुबह साढ़े छह बजे से पूजा शुरू होगी। आठ से साढ़े ग्यारह तक पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण होगा। डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक भोग, रात आठ बजे आरती और रात नौ बजे तक बच्चों के इंटरटेनमेंट कार्यक्रम होंगे।

मनोरंजन सदन में पूजा
शहर के जंक्शन के पास मनोरंजन सदन में महाषष्टी को बंगाली कल्चरल एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से शुरू हुई। मीडिया प्रभारी ध्रुव चटर्जी ने बताया कि इस बार पंडाल को पश्चिम बंगाल की तर्ज पर साज सज्जा गजन बाबू के साथ वेलफेयर सोसायटी पर सजाया गया है। श्रीदेवी चट्टोपाध्याय द्वारा मंत्रोचारण के साथ महाषष्टी पूजा सुबह साढ़े सात से शुरू हुई। शाम साढ़े सात बजे अधीवास पूजा के बाद मां दुर्गा, मां सरस्वती गणेश एवं कार्तिके की प्रतिमा को स्थापित किया। पश्चिम बंगाल से आए ढाकियों ने ढोल नगाड़ों के द्वारा पूरा पंडाल गूंज उठा। इसके बाद शाखी राय चौधरी के निर्देशन में आंनद मेला का आयोजन किया गया। धु्रव चटर्जी ने बताया कि 10 सितम्बर को सप्तमी से लेकर नवमी तक तीन दिन लगातार पंडाल में धूमधाम से सुबह से लेकर शाम तक डेली मां की पूजा की जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन भंडारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास राय चौधरी, मानस गोराई, सनत तरफदार, संजय दास, असीम बनर्जी, राजू चटर्जी, संतोष तिवारी, प्रदीप बागची, ऋषि मित्रा, पल्लव राय, सुशांत सेन, मनोज राय, चंचल डे, दिलीप चटर्जी, सुशील भंज, उत्तम मित्रा, शुभम बागची, प्रवीर राय, यूके मित्रा, सम्राट बनर्जी, श्यामल मिश्रा और कमल मित्रा का सहयोग रहा।

रेलवे इंस्टीट्यूट पर पंडाल सजाया
श्रीश्री सर्वजननी दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से रेलवे इंस्टीट्यूट रोड नम्बर चार पर पंडाल सजाया गया। महाषष्टी को पूजा का शुभारंभ सुबह छह बजे से हुआ। पंडित दीपक बनर्जी ने पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया। सभी मेंबर्स ने शाम को पूजा पंडाल में आंनद मेले का आयोजन किया। कमेटी के नंदन चकवर्ती, डीएम मजूमदार, मिहिर भट्टाचार्य, मनोज कार, सजल डे, दिलीप मित्रा, एवं सुभाष डे का सहयोग रहा। नंदन चक्रवर्ती ने बताया कि सप्तमी को सुबह साढ़े सात बजे से पुष्पांजलि एवं दोपहर में माता का भंडारा एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आरती होगी। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर में दुर्गापूजा 1956 से की जा रही है, इस बार 67वां आयोजन हो रहा है।

Posted By: Inextlive